ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना के 3 नए केस, COVID- 19 अस्पताल में ड्यूटी देने वाला नर्सिंगकर्मी निकला पॉजिटिव - कोटा मेडिकल कॉलेज

कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की सूची में 3 नए नाम जुड़ गए है. इनमें मेडिकल कॉलेज के ही कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने वाले एक नर्सिंग कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गया है. इसके अलावा दो लोग और शामिल हैं.

कोटा में कोरोना वायरस, kota news,  etvbharat news,  कोविड-19,  kota latest news,  कोटा की खबर,  covid-19 अस्पताल,  कोटा में 3 कोरोना पॉजिटिव,  कोटा मेडिकल कॉलेज
नर्सिंगकर्मी निकला पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:58 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा ने रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है, जिसमें 3 नए नाम जुड़ गए है. इन्हें मिलाकर अब 509 लोग कोटा में संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 18 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें मेडिकल कॉलेज के ही कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने वाले एक नर्सिंग कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं, जो कि स्वामी विवेकानंद नगर में रहते हैं.

3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

वहीं 37 वर्षीय नर्सिंगकर्मी ने 18 से 31 मई तक मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में ड्यूटी दी थी. वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में काम कर रहा था 31 मई को ही 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन हुआ था. वहीं इस समय अपने परिवार के साथ ही स्वामी विवेकानंद नगर में रह रहा था.

पढ़ेंः कोटा में कोरोना संक्रमित 17 वर्षीय युवक की मौत

कोविड-19 में ड्यूटी करने के बाद उसने शनिवार को जैन भवन में जाकर स्वाब का नमूना दिया था और कोरोना की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें रामपुरा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति और पुलिस लाइन वैभव नगर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है.

एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वारियर्स आए चपेट में-

कोरोनावायरस का खतरा उपचार में लगे लोगों को ज्यादा है. साथ ही जो लोग कोरोना महामारी में लोगों तक सेवाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उनमें भी इसका खतरा बना हुआ है. कोटा में भी करीब एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वारियर्स संक्रमित हुए हैं.

पढ़ेंः कोटा थर्मल पावर प्लांट में भालू की मूवमेंट...हमले में सुपरवाइजर जख्मी

इनमें रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ईसीजी टेक्नीशियन, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पोस्ट मास्टर, होमगार्ड के जवान, एंबुलेंस चालक सहित कई लोग शामिल हैं, जो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सीधे तौर पर जुटे हुए थे.

कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा ने रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है, जिसमें 3 नए नाम जुड़ गए है. इन्हें मिलाकर अब 509 लोग कोटा में संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 18 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें मेडिकल कॉलेज के ही कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने वाले एक नर्सिंग कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं, जो कि स्वामी विवेकानंद नगर में रहते हैं.

3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

वहीं 37 वर्षीय नर्सिंगकर्मी ने 18 से 31 मई तक मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में ड्यूटी दी थी. वह कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में काम कर रहा था 31 मई को ही 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन हुआ था. वहीं इस समय अपने परिवार के साथ ही स्वामी विवेकानंद नगर में रह रहा था.

पढ़ेंः कोटा में कोरोना संक्रमित 17 वर्षीय युवक की मौत

कोविड-19 में ड्यूटी करने के बाद उसने शनिवार को जैन भवन में जाकर स्वाब का नमूना दिया था और कोरोना की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है. इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा दो अन्य पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें रामपुरा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति और पुलिस लाइन वैभव नगर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है.

एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वारियर्स आए चपेट में-

कोरोनावायरस का खतरा उपचार में लगे लोगों को ज्यादा है. साथ ही जो लोग कोरोना महामारी में लोगों तक सेवाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उनमें भी इसका खतरा बना हुआ है. कोटा में भी करीब एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वारियर्स संक्रमित हुए हैं.

पढ़ेंः कोटा थर्मल पावर प्लांट में भालू की मूवमेंट...हमले में सुपरवाइजर जख्मी

इनमें रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ईसीजी टेक्नीशियन, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पोस्ट मास्टर, होमगार्ड के जवान, एंबुलेंस चालक सहित कई लोग शामिल हैं, जो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सीधे तौर पर जुटे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.