कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब एक हजार के पार हो गया है. वहीं, शहर में रोज कोरोना विस्फोट हो रहा है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट में भी कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए है, जो कि शहर के अलग-अलग इलाको से पाए गए हैं. सभी संक्रमित को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
रविवार को सुबह की रिपोर्ट में 29 नए कोरोना पोजिटिव सामने आए हैं. जिससे यह आंकड़ा 1000 पार करते हुए 1015 पर पहुंच गया है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि 18 वर्षीय, 48 वर्षीय, 49 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर 16 वर्षीय और 24 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय, 18 वर्षीय और 40 वर्षीय महिला बालाकुंड में पॉजिटिव आए हैं.
इसके साथ ही 27 वर्षीय, 33 वर्षीय पुरुष, 8 वर्षीय और 16 वर्षीय युवती बजरंग नगर से पॉजिटिव आई है. 32 और 37 वर्षीय पुरुष और 27 और 37 वर्षीय महिला पुलिस लाइन, 45 और 70 वर्षीय महिला नयापुरा, 20, 60 वर्षीय महिला कैथून, 53 वर्षीय पुरुष और 26 वर्षीय महिला दादाबाड़ी, 51 वर्षीय महिला कैथूनीपोल, 45 वर्षीय महिला मोखा पाड़ा, 26 वर्षीय पुरुष टिंबर मार्केट, 69 वर्षीय महिला विज्ञान नगर, 27 वर्षीय पुरुष बोरखेड़ा, 19 वर्षीय युवती टिपटा, 35 वर्षीय पुरुष दीगोद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
पढ़ेंः सियासी उठापटक के बीच पायलट का ट्वीट...कहा- बाढ़ प्रभावित असम-बिहार की करें मदद
इसके साथ ही 39 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय 20 वर्षीय और 42 वर्षीय महिला सूरत निवासी कोटा में पॉजिटिव पाए गए हैं. 39 वर्षीय महिला मुंबई की कोटा में कोरोना पॉजिटिव है. इसके साथ ही एक 50 वर्षीय पुरुष बारां निवासी पॉजिटिव पाया गया है.