कोटा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकार इसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. कोटा जिले में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर जिला प्रशासन उनको भर्ती के लिए कोटा यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक में बेड लगा कर कोरोना का अस्पताल बनाया. वहीं सरकारी कोरोना की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कोरोना से 1126 नए मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें- राज्य सरकार ने केंद्र पर लगाया ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के आवंटन में भेदभाव का आरोप, जारी किया डाटा
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 522 मरीज भर्ती हैं. साथ ही 436 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. 316 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. साथ ही 206 मरीज नेगेटिव व सस्फेक्टेड हैं. वहीं वेंटिनेटर पर 3 मरीज भर्ती हैं.
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 3101, जोधपुर 1523, कोटा 1121, उदयपुर 1101, अलवर 915, भीलवाड़ा 659, चूरू 428, बीकानेर 603, सिरोही 601, सिरोही 601, सवाईमाधोपुर 402, अजमेर 345, सीकर 380, डूंगरपुर 301, राजसमंद 273, दौसा 272, बारां 265, चित्तोडग़ढ़ 214, झालावाड़ 203, बांसवाड़ा 201, बाड़मेर 199, हनुमानगढ़ 199, धौलपुर 179, पाली 171, टोंक 134, भरतपुर 115, गंगानगर 114, नागौर 111, करौली 108, जालोर 98, बूंदी 81, झुंझुनूं 78, जैसलमेर 75 मरीज मिले हैं.