ETV Bharat / city

कैदियों को गर्म खाना मिल सके, इसके लिए सेंट्रल जेल में 50 लीटर के 11 केस रोल दिए

जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा जन सहयोग सामाजिक सरोकार की मदद से केंद्रीय कारागार में 11 केस रोल दिए गए. बता दें कि कैदियों को गर्म खाना उपलब्ध कराने की मंशा से यह केस रोल जेल अधीक्षक को उपलब्ध करवाए गए हैं.

कोटा न्यूज, Kota News, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, General Merchant Association,  जन सहयोग सामाजिक सरोकार,  Public Cooperation Social Concerns
केंद्रीय कारागार में दिए गए 50 लीटर के 11 केस रोल
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:34 AM IST

कोटा. जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से कोटा सेंट्रल जेल में 50 लीटर के 11 केस रोल दिये गए. ताकि कैदियों को गर्म खाना मिल सके. बता दें कि जन सहयोग सामाजिक सरोकार की मदद से अधीक्षक सुमन मालीवाल को केंद्रीय कारागार कोटा कार्यालय में दिए गये.

कोटा न्यूज, Kota News, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, General Merchant Association,  जन सहयोग सामाजिक सरोकार,  Public Cooperation Social Concerns,
कैदियों को मिलेगा गर्म खाना

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर की गई घोषणा के तहत जेल में बंद कैदियों को अपना आगामी जीवन सुधारने की भावना से उनके लिए गर्म खाना उपलब्ध कराने की मंशा से केस रोल दिए गये. इस अवसर पर जी.एम.ए. के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा कैदियों को अपना जीवन सुधारने की शपथ दिलाई. उन्होंने कैदियों से कहा कि आपको जाने-अनजाने में किसी कृत्य के कारण जेल में आना पड़ा, वो समय दुर्भाग्यपूर्ण रहा होगा. लेकिन अब आप यहां से जब भी बाहर जाये तो एक एसा सन्देश लेकर जाएं, ताकि आपको कभी भी यहां आना न पड़े.

केंद्रीय कारागार में दिए गए 50 लीटर के 11 केस रोल

पढ़ें- संसद के बने कानून का विरोध करना है तो पहले मुख्यमंत्री का संवैधानिक पद छोड़े गहलोत: शिवराज सिंह चौहान

महामंत्री रमेश आहूजा जी ने भी उपस्थित सभी का संबोधन किया. इसी कड़ी में कनिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमानमल दुग्गड द्वारा सभी को सुधरने और यहां से जाने के बाद नया जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम छाबड़िया, सहमंत्री राजकमल एरन, संगठन मंत्री मेघराज पमनानी, सास्कृतिक मंत्री नीरज मनचन्दा, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भगवानी, अनुरोध विजय, राकेश नाकोडा आदि उपस्थित रहे.

कोटा. जनरल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से कोटा सेंट्रल जेल में 50 लीटर के 11 केस रोल दिये गए. ताकि कैदियों को गर्म खाना मिल सके. बता दें कि जन सहयोग सामाजिक सरोकार की मदद से अधीक्षक सुमन मालीवाल को केंद्रीय कारागार कोटा कार्यालय में दिए गये.

कोटा न्यूज, Kota News, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, General Merchant Association,  जन सहयोग सामाजिक सरोकार,  Public Cooperation Social Concerns,
कैदियों को मिलेगा गर्म खाना

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर की गई घोषणा के तहत जेल में बंद कैदियों को अपना आगामी जीवन सुधारने की भावना से उनके लिए गर्म खाना उपलब्ध कराने की मंशा से केस रोल दिए गये. इस अवसर पर जी.एम.ए. के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा कैदियों को अपना जीवन सुधारने की शपथ दिलाई. उन्होंने कैदियों से कहा कि आपको जाने-अनजाने में किसी कृत्य के कारण जेल में आना पड़ा, वो समय दुर्भाग्यपूर्ण रहा होगा. लेकिन अब आप यहां से जब भी बाहर जाये तो एक एसा सन्देश लेकर जाएं, ताकि आपको कभी भी यहां आना न पड़े.

केंद्रीय कारागार में दिए गए 50 लीटर के 11 केस रोल

पढ़ें- संसद के बने कानून का विरोध करना है तो पहले मुख्यमंत्री का संवैधानिक पद छोड़े गहलोत: शिवराज सिंह चौहान

महामंत्री रमेश आहूजा जी ने भी उपस्थित सभी का संबोधन किया. इसी कड़ी में कनिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमानमल दुग्गड द्वारा सभी को सुधरने और यहां से जाने के बाद नया जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम छाबड़िया, सहमंत्री राजकमल एरन, संगठन मंत्री मेघराज पमनानी, सास्कृतिक मंत्री नीरज मनचन्दा, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भगवानी, अनुरोध विजय, राकेश नाकोडा आदि उपस्थित रहे.

Intro:जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय कारागार में 50 लीटर के 11 केस रोल दिये।

कोटा जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा जन सहयोग सामाजिक सरोकार पहल की केंद्रीय कारागार में कैदियों को गर्म खाना मिले इसके लिए 11 केस रोल जेल अधीक्षक को दिए।

Body:कोटा जनरल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्टर ओम् कसेरा की प्रेरणा से लोक सभा अध्यक्ष ओम् बिरला के जन्मदिवस पर की गई घोषणा के तहत जेल में बंद कैदियों को अपना आगामी जीवन सुधारने की भावना से उनके लिए गर्म खाना उपलब्ध कराने की मंशा अनुरूप 50 लीटर के 11 केस रोल सुमन मालीवाल अधीक्षक को केंद्रीय कारागृह कोटा कार्यालय में दिए गये ।
इस अवसर पर जी.एम.ए. के अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा क़ैदियों को अपना जीवन सुधारने की शपथ दिलाई गई ।
की आप के द्वरा जाने अनजाने में किसी कृत्य के कारण जेल में आना पडा वो समय दुर्भाग्यपूर्ण रहा होगा अब आप यहा से जब भी बाहर जाये तो एक एसा सन्देश लेकर जाये की आप को कभी भी यहा आना नही पड़े महामंत्री रमेश आहूजा जी ने भी उपस्थित सभी का समभोदन किया इसी कड़ी में कनिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमानमल दुग्गड जी द्वरा सभी को सुधरने ओर यह से जाने के बाद नया जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
Conclusion:इस अवसर पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम छाबडिया , सहमंत्री राजकमल एरन, संगठन मंत्री मेघराज पमनानी , सास्कृतिक मंत्री नीरज मनचन्दा ,कार्यकारिणी सदस्य जगदीश भगवानी , अनुरोध विजय , राकेश नाकोडा आदि उपस्थित थे I
बाईट-राकेश, जैन, अध्यक्ष, जी.एम.ए.प्लाजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.