ETV Bharat / city

जोधपुरः लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाला युवक गिरफ्तार - man arrested for spreading rumor

लॉक डाउन के दौरान जोधपुर में सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक अफवा फैला रहा था कि लॉक डाउन के बाद राजस्थान सरकार सभी को दो माह का राशन वितरित करेगी.

Rumor on social media, जोधपुर में लॉक डाउन
अफवाह फैलान वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:07 PM IST

जोधपुर. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मैसेज चल रहे हैं. कई लोग भ्रामक मैसेज फैला कर आम जनता में भय पैदा कर रहे हैं. साथ ही कुछ झूठे संदेश भेज रहे हैं.

अफवाह फैलान वाला युवक गिरफ्तार

इसी कड़ी में जोधपुर की सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज चल रहा था कि, लॉकडाउन के बाद राजस्थान सरकार की ओर राजस्थान के हर एक घर में नागरिक को 2 महीने का राशन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इस मैसेज के वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस ने सत्यता की जांच की ओर हरकत में आई. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले युवक अजय सांसी को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ेंः लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे बीएलओ का अपहरण, गाड़ी से कूद कर बचाई जान

जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार की ओर से 2 महीने का निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने के जैसे भ्रामक मैसेज फैलाने वाले युवक अजय सांसी को मंगलवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मैसेज चल रहे हैं. कई लोग भ्रामक मैसेज फैला कर आम जनता में भय पैदा कर रहे हैं. साथ ही कुछ झूठे संदेश भेज रहे हैं.

अफवाह फैलान वाला युवक गिरफ्तार

इसी कड़ी में जोधपुर की सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज चल रहा था कि, लॉकडाउन के बाद राजस्थान सरकार की ओर राजस्थान के हर एक घर में नागरिक को 2 महीने का राशन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. इस मैसेज के वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस ने सत्यता की जांच की ओर हरकत में आई. पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए इस मामले में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले युवक अजय सांसी को गिरफ्तार किया है.

ये पढ़ेंः लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे बीएलओ का अपहरण, गाड़ी से कूद कर बचाई जान

जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक के बारे में जानकारी हासिल की. जानकारी जुटाते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार की ओर से 2 महीने का निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने के जैसे भ्रामक मैसेज फैलाने वाले युवक अजय सांसी को मंगलवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.