ETV Bharat / city

जोधपुर : बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा, बीच सड़क पर बैठ जताया विरोध - जोधपुर चालान मामला

जोधपुर में बुधवार को जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों के चलते पुलिस ने बिना हेलमेट स्कूटी सवार एक महिला का चालान काटा. जिसके बाद महिला ने पुलिस के हाथ जोड़े कि उसका चालाना वापस ले लिया जाए. लेकिन पुलिस ने महिला की एक नहीं सुनी. महिला काफी समय तक मुख्य सड़क पर बैठ कर चालान काटने का विरोध करती रही.

जोधपुर हिंदी खबरें, Woman created uproar in Jodhpur
बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:11 PM IST

जोधपुर. पूरे प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है. इसके चलते पुलिस लगातार लोगों पर सख्ती बरत रही है. जिससे कि कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें. यही कारण है कि पुलिस हर स्तर पर चालान काटने की कार्रवाई कर रही है.

बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा

वहीं, बुधवार को पावटा सर्किल पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर सवार महिला का चालान काटने पर महिला बिफर गई. उसने पहले तो पुलिस के हाथ जोड़े विनती की कि उसका चालान वापस ले लिया जाए, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला मुख्य सड़क पर ही हंगामा करने लगी.

इस दौरान महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि मेरे सामने कई लोग बिना हेलमेट के निकल गए, लेकिन मेरा चालान काटा गया. जबकि मेरे हेलमेट पहने से सिर में दर्द शुरू हो जाता है. इसके बावजूद पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है. महिला ने कहा कि मेरी सांस की हाल ही में मृत्यु हुई है. मेरी मजबूरी है कि मैं चालान के रुपए नहीं दे सकती, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज ड्रामा: जब जोधपुर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने पर अड़ी युवती, देखें VIDEO VIRAL

चालान काटने के विरोध में महिला बीच सड़क पर बैठ कर पुलिस को भला बुरा कहने लगी. अंततः पुलिस ने महिला के साथ आए वाहन चालक को महिला के खिलाफ अतिरिक्त कार्रवाई करने की बात कही तब कहीं जाकर महिला शांत हुई और वहां से निकल गई.

जोधपुर. पूरे प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है. इसके चलते पुलिस लगातार लोगों पर सख्ती बरत रही है. जिससे कि कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें. यही कारण है कि पुलिस हर स्तर पर चालान काटने की कार्रवाई कर रही है.

बिना हेलमेट चालान काटने पर महिला ने किया हंगामा

वहीं, बुधवार को पावटा सर्किल पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर सवार महिला का चालान काटने पर महिला बिफर गई. उसने पहले तो पुलिस के हाथ जोड़े विनती की कि उसका चालान वापस ले लिया जाए, लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला मुख्य सड़क पर ही हंगामा करने लगी.

इस दौरान महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि मेरे सामने कई लोग बिना हेलमेट के निकल गए, लेकिन मेरा चालान काटा गया. जबकि मेरे हेलमेट पहने से सिर में दर्द शुरू हो जाता है. इसके बावजूद पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है. महिला ने कहा कि मेरी सांस की हाल ही में मृत्यु हुई है. मेरी मजबूरी है कि मैं चालान के रुपए नहीं दे सकती, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज ड्रामा: जब जोधपुर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने पर अड़ी युवती, देखें VIDEO VIRAL

चालान काटने के विरोध में महिला बीच सड़क पर बैठ कर पुलिस को भला बुरा कहने लगी. अंततः पुलिस ने महिला के साथ आए वाहन चालक को महिला के खिलाफ अतिरिक्त कार्रवाई करने की बात कही तब कहीं जाकर महिला शांत हुई और वहां से निकल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.