ETV Bharat / city

जोधपुरः जलदाय विभाग का दावा 70 दिन तक सामान्य रहेगी जलापूर्ति - ETV Bharat news

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में पानी की कमी जोधपुर वासीयों को ना हो इसके लिए जलदाय विभाग राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से प्रतिदिन 13.6 एमसीएफटी (MCFT) पानी प्राप्त कर रहा है. जलदाय विभाग के सिटी एस ई जेसी व्यास ने दावा किया है कि आने वाले 70 दिनों तक शहर को सामान्य तरीके से जलापूर्ति की जाएगी.

जोधपुर जलदाय विभाग, Jodhpur Water Supply Department
जलदाय विभाग का दावा 70 दिन तक सामान्य रहेगी जलापूर्ति
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:55 AM IST

जोधपुर. भीषण गर्मी के चलते जोधपुर शहर में कई दिनों से जलापूर्ति की कटौती और जलापूर्ति संकट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच जलदाय विभाग के सिटी एस ई जेसी व्यास ने दावा किया है कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में जो पानी की वितरण व्यवस्था है उसके अनुरूप अगले 70 दिन तक शहर में सामान्य जलापूर्ति बनी रहेगी.

जलदाय विभाग का दावा 70 दिन तक सामान्य रहेगी जलापूर्ति

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से प्रतिदिन 13.6 एमसीएफटी (MCFT) पानी हमें प्राप्त हो रहा है. हमारी आवश्यकता करीब 15.50 एमसीएफटी है. इसके लिए रिजरवायर से कुछ पानी प्रतिदिन लिया जाता है. व्यास ने बताया कि रिजरवायर से जो पानी लिया जा रहा है वह भी आने वाले 10 दिन बाद लेना बंद हो जाएगा. जब मानसून सक्रिय हो जाएगा तो इससे जो अतिरिक्त पानी लिया जा रहा है उसकी बचत भी शुरू हो जाएगी. साथ ही प्रतिदिन लिफ्ट कैनाल से जो पानी प्राप्त हो रहा है वह उसी क्रम में प्राप्त होगा. ऐसे में आने वाले 70 दिनों तक शहर को सामान्य तरीके से जलापूर्ति की जाएगी.

पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग : सूृझबूझ और जागरूकता के दम पर कोटकास्ता के ग्रामीण लड़ रहे कोरोना से जंग

इसके अलावा जो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको भी नियमित आपूर्ति दी जा रही है. वर्तमान में शहर के तीन रिजरवायर कायलाना तक सागर और शिवपुरा में करीब 200 एमसीएफटी पानी का स्टोरेज है. ऐसे में इससे प्रतिदिन जो अधिक पानी लिया जा रहा है उसके बावजूद भी कई दिनों तक पानी की आपूर्ति की जा सकती है. व्यास ने बताया कि मानसून सक्रिय होने के बाद पानी के उपयोग में कमी भी आती है इसके अलावा तापमान गिरने से भी पानी की बचत होती है.

जोधपुर. भीषण गर्मी के चलते जोधपुर शहर में कई दिनों से जलापूर्ति की कटौती और जलापूर्ति संकट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच जलदाय विभाग के सिटी एस ई जेसी व्यास ने दावा किया है कि लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में जो पानी की वितरण व्यवस्था है उसके अनुरूप अगले 70 दिन तक शहर में सामान्य जलापूर्ति बनी रहेगी.

जलदाय विभाग का दावा 70 दिन तक सामान्य रहेगी जलापूर्ति

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल से प्रतिदिन 13.6 एमसीएफटी (MCFT) पानी हमें प्राप्त हो रहा है. हमारी आवश्यकता करीब 15.50 एमसीएफटी है. इसके लिए रिजरवायर से कुछ पानी प्रतिदिन लिया जाता है. व्यास ने बताया कि रिजरवायर से जो पानी लिया जा रहा है वह भी आने वाले 10 दिन बाद लेना बंद हो जाएगा. जब मानसून सक्रिय हो जाएगा तो इससे जो अतिरिक्त पानी लिया जा रहा है उसकी बचत भी शुरू हो जाएगी. साथ ही प्रतिदिन लिफ्ट कैनाल से जो पानी प्राप्त हो रहा है वह उसी क्रम में प्राप्त होगा. ऐसे में आने वाले 70 दिनों तक शहर को सामान्य तरीके से जलापूर्ति की जाएगी.

पढ़ेंः कोरोना से ग्रामीणों की जंग : सूृझबूझ और जागरूकता के दम पर कोटकास्ता के ग्रामीण लड़ रहे कोरोना से जंग

इसके अलावा जो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको भी नियमित आपूर्ति दी जा रही है. वर्तमान में शहर के तीन रिजरवायर कायलाना तक सागर और शिवपुरा में करीब 200 एमसीएफटी पानी का स्टोरेज है. ऐसे में इससे प्रतिदिन जो अधिक पानी लिया जा रहा है उसके बावजूद भी कई दिनों तक पानी की आपूर्ति की जा सकती है. व्यास ने बताया कि मानसून सक्रिय होने के बाद पानी के उपयोग में कमी भी आती है इसके अलावा तापमान गिरने से भी पानी की बचत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.