ETV Bharat / city

जोधपुर दक्षिण नगर निगम की चुनाव प्रक्रिया जारी, मतदाता सफाई और बिजली व्यवस्था के मुद्दों पर दे रहे वोट - Municipal Corporation Election

जोधपुर दक्षिण नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे नजर आने लगी है. ज्यादातर मतदाताओं का कहना है कि वे अपने क्षेत्र की सफाई और बिजली की व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही मतदान कर रहे हैं.

नगर निगम चुनाव, Municipal Corporation Election
वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:38 PM IST

जोधपुर. नगर निगम जोधपुर दक्षिण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. नगर निगम दक्षिण का भाग बड़ी शहरी क्षेत्र का है. ऐसे में लोग सुबह जल्दी ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए.

मतदाता सफाई और बिजली व्यवस्था के मुद्दों पर कर रहे वोटिंग

शहर के सरदारपुरा भगत की कोठी शास्त्री नगर सहित अन्य इलाकों में मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद किए गए है. सुबह पहले 2 घंटे में 20 फीसदी मतदान हो गया है. ज्यादातर मतदाताओं का कहना था कि वे अपने क्षेत्र की सफाई और बिजली की व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही मतदान कर रहे हैं.

पढ़ेंः पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को ही पंचायत चुनाव में बनाया जाएगा प्रत्याशी : गोपाल खंडेलवाल

जोधपुर दक्षिण नगर निगम के लिए कुल 312 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 122 महिलाएं भी हैं. कुल 541 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिनमें 6 जगह पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निगम उत्तर के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रविवार होने से आज मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.

जोधपुर. नगर निगम जोधपुर दक्षिण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. नगर निगम दक्षिण का भाग बड़ी शहरी क्षेत्र का है. ऐसे में लोग सुबह जल्दी ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए.

मतदाता सफाई और बिजली व्यवस्था के मुद्दों पर कर रहे वोटिंग

शहर के सरदारपुरा भगत की कोठी शास्त्री नगर सहित अन्य इलाकों में मतदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी हैं. इस दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद किए गए है. सुबह पहले 2 घंटे में 20 फीसदी मतदान हो गया है. ज्यादातर मतदाताओं का कहना था कि वे अपने क्षेत्र की सफाई और बिजली की व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही मतदान कर रहे हैं.

पढ़ेंः पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को ही पंचायत चुनाव में बनाया जाएगा प्रत्याशी : गोपाल खंडेलवाल

जोधपुर दक्षिण नगर निगम के लिए कुल 312 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 122 महिलाएं भी हैं. कुल 541 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. जिनमें 6 जगह पर आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निगम उत्तर के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रविवार होने से आज मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.