ETV Bharat / city

निगम चुनाव: मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे मतदाता - Wearing a mask is mandatory

जोधपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने शनिवार को बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन पालना करने की बात कही. साथ ही कहा कि मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना  मास्क पहनना अनिवार्य  नगर निगम चुनाव 2020  कोरोना गाइडलाइन की पालना  jodhpur news  rajasthan news  jodhpur nagar nigam  Corona Guideline Cradle  Municipal Corporation 2020  Wearing a mask is mandatory  Health Protocol Cradle
मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:07 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के मतदान की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव अतिआवश्यक है, लेकिन जीवन की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसे देखते हुए शहर में नगर निगम चुनाव कोविड गाइडलाइन के हेल्थ प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के साथ करवाए जाएं.

मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना का विशेष ध्यान रखा जाए. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में पुलिस अधिकरियों ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा. ऐसे में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर प्रत्येक बूथ पर दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड की तैनाती होगी.

यह भी पढ़ें: जोधपुर नगर निगम चुनाव में भी राष्ट्रवाद मुद्दा है: चौधरी

कोविड- 19 की स्थिति को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के बैठक में निर्देश दिए गए. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के खड़े रहने के लिए मार्किंग करने के भी निर्देश दिए गए, जिससे भीड़ न हो. लेकिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता मास्क के साथ ही प्रवेश करें. इसकी पालना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. गौरतलब है कि जोधपुर में नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि नगर निगम दक्षिण के लिए 1 नवंबर को मतदान होगा.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव के मतदान की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन की अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव अतिआवश्यक है, लेकिन जीवन की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसे देखते हुए शहर में नगर निगम चुनाव कोविड गाइडलाइन के हेल्थ प्रोटोकाॅल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के साथ करवाए जाएं.

मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना का विशेष ध्यान रखा जाए. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बैठक में पुलिस अधिकरियों ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा. ऐसे में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर प्रत्येक बूथ पर दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड की तैनाती होगी.

यह भी पढ़ें: जोधपुर नगर निगम चुनाव में भी राष्ट्रवाद मुद्दा है: चौधरी

कोविड- 19 की स्थिति को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने के बैठक में निर्देश दिए गए. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के खड़े रहने के लिए मार्किंग करने के भी निर्देश दिए गए, जिससे भीड़ न हो. लेकिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता मास्क के साथ ही प्रवेश करें. इसकी पालना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. गौरतलब है कि जोधपुर में नगर निगम उत्तर के लिए 29 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि नगर निगम दक्षिण के लिए 1 नवंबर को मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.