जोधपुर. नगर निगम चुनाव के बाद एक बार फिर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शहर में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. इसके तहत अब 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने वाले सभी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग सर्वे करवाएगा.
वहीं संबंधित मतदाता नाम जुड़वाने के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाकर नाम जुड़वा सकते हैं और अपने नाम की पुष्टि भी कर सकते हैं. इसको लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे. जिनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल भारद्वाज ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी साझा की.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं. इसके अलावा 18 वर्ष के नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे. इसको लेकर बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है. उनके नाम भी हटाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि राजनीतिक कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर सर्वे कर बीएलओ के साथ नाम जुड़वाने के काम कर सकेंगे. बैठक में कांग्रेस की ओर से रमेश बोराणा भाजपा की ओर से एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.