जोधपुर. विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बडी संख्या में कार्यकता जुटे. विहिप की मांग है कि शहर के गली मोहल्लों में लोगों के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाएं आए दिन असमाजिक तत्व कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके चलते ही रविवार रात को प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक परिवार के बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर हमला किया. इस दौरान पत्थरबाजी हुई, कांच की बोतलें फोड़ी गई और महिलाअें व बच्चियों के साथ अभ्रदता भी की गई. समय रहते प्रशासन को ऐसे असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे अन्य लोग इस तरह के अपराध से बचे.
पढ़ें- जोधपुर: पार्क में हुए विवाद में एक पक्ष ने किया दूसरे के घर पर हमला, 3 घायल
विहिप के महानगर मंत्री पंडित राजेश दवे ने कहा कि असमाजिक तत्व चाय की दुकानों पर भीड़ के हुजूम में बैठै रहते हैं, जिनके विरूद्ध पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. उन लोगों के हौसले बढ़ रहे हैं. इसके बाद विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.
गौरतलब है कि रविवार रात को प्रातपनगर थाना क्षेत्र में मदिना मस्जिद के बाद पार्क में हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि देर रात को एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया. घटना में पांच लोग घायल हो गए. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया था.