जोधपुर. जिले में बिश्नोई टाइगर फोर्स द्वारा जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्तों के हमलों में घायल हो रहे हिरणों के इलाज की समुचित स्थाई व्यवस्था करने को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वन मंत्री को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते वन मंत्री द्वारा घायल हो रहे वन्यजीवों को लेकर किसी प्रकार की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले समय में विश्नोई टाइगर फोर्स द्वारा वन मंत्री के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
विश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि वन मंत्री द्वारा जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में वन्यजीवों पर हो रहे हमले को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. उन्होंने वन मंत्री पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के कारण वन मंत्री यहां पर हस्तक्षेप नहीं कर रहे जिसके चलते घायल हुए वन्यजीव काफी तादाद में मर रहे हैं.
विश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद का कहना है कि पिछले 10 दिनों में कुत्तों द्वारा घायल करने से लगभग 200 से अधिक हिरणों की मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है विश्नोई टाइगर फोर्स का कहना है कि कुत्तों द्वारा हमले में घायल हिरणों को जोधपुर के माचिया सफारी पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में लाया जाता है. संसाधनों की कमी होने के चलते घायल हिरणों का इलाज नहीं हो पाता और सैकड़ों की तादाद में हिरण दम तोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी, 5 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति
वन्यजीव रेसक्यू के सेंटर में स्थाई पशु चिकित्सक पशुधन सहायकों की कमी होने के कारण उसका खामियाजा वन्यजीवों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए रेस्क्यू सेंटर में पर्याप्त स्टाफ लगाने और पशुधन सहायकों की नियुक्ति देने की मांग की है. साथ ही यह भी मांग की है कि मृत हिरणों को रेस्क्यू सेंटर के लोगों द्वारा खुले में फेंक दिया जाता है जिनका विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया जाए. विश्नोई टाइगर फोर्स ने खुली चेतावनी तक दे डाली कि अगर समय रहते हैं वन मंत्री द्वारा इस मुद्दे को लेकर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में बिश्नोई टाइगर फोर्स सड़कों पर उतरेगा. सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.