ETV Bharat / city

हम साथ-साथ हैं : उप जिला प्रमुख चुनाव में विक्रम सिंह की जीत के बाद चमक उठे विश्नोई-मदेरणा परिवार के चेहरे...दिव्या मदेरणा ने कह दी 'ये' बड़ी बात - Jodhpur Politics

जोधपुर में विश्नोई परिवार के विक्रम सिंह विश्नोई की जीत पर मदेरणा परिवार ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने तो यहां तक कह दिया कि अब जोधपुर में सिर्फ मां-बेटी का राज नहीं, बल्कि मां-बेटी और बेटे का राज है.

उप जिला प्रमुख चुनाव में विक्रम सिंह की जीत
उप जिला प्रमुख चुनाव में विक्रम सिंह की जीत
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 6:36 PM IST

जोधपुर. जोधपुर जिला परिषद के जिला प्रमुख के बाद उप जिला प्रमुख पद पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम सिंह विश्नोई ने जीत दर्ज की है. विक्रम को 21 की जगह 23 मत मिले जबकि भाजपा की सुशीला विश्नोई को 16 की जगह 14 मत प्राप्त हुए.

परिणाम जारी होने के बाद मदेरणा और विश्नोई परिवार के सदस्यों में खुशी देखते ही जाहिर हो रही है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने जिला प्रमुख लीला मदेरणा, उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई के साथ विक्टरी साइन दिखाया. दिव्या मदेरणा ने कहा कि अब सिर्फ मां-बेटी का राज नहीं है, बल्कि मां-बेटी और बेटे का राज रहेगा.

दिव्या ने यह संदेश दिया कि विक्रम भी मेरे भाई की तरह हैं और लीला मदेरणा के बेटे की तरह हैं. यानी कि दोनों परिवार एक हैं. अब जिले की राजनीति मदेरणा और विश्नोई परिवार के इर्द-गिर्द ही रहेगी. उल्लेखनीय है कि दोनों परिवार के ​विधायकों ने इस बार पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी विधानसभाओं की पंचायत समितियों पर ध्यान देने के बजाय पूरा ध्यान जिला प्रमुख पर लगाया था.

पढ़ें- 'बदला' वाया क्रॉस वोटिंग : जयपुर में उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस के मोहन डागर 1 वोट से बने उप जिला प्रमुख

जिससे जिले में एक फिर मदरेणा और विश्नोई परिवार की राजनीतिक पकड मजबूत हो. उप जिला प्रमुख के पद पर भी कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने के बाद संगठन प्रभारी रामलाल जाट, पर्यवेक्षक रामेश्वर दाधीच, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य नेता भी राजीव गाधी सेवा केंद्र पहुंचे और विक्रम विश्नोई का बधाई दी.

भाजपा खेमे में भी लगाई सेंध

जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को अपने-अपने मत मिले थे. लेकिन उसमें भी क्रॉस वोटिंग हुई थी. दो कांग्रेस खेमे के वोट भाजपा प्रत्याशी को मिले थे. तो भाजपा खेमे के भी दो वोट कांग्रेस की लीला मदेरणा को मिले थे. लेकिन संख्या सदस्यों की संख्या 21 और 16 होने से इसकी चर्चा नहीं हुई.

मंगलवार को उप जिला प्रमुख चुनाव के परिणाम में विक्रम सिंह विश्नोई ने अपनी पार्टी के 21 मतों के साथ 2 अतिरिक्त मत भी प्राप्त किये तो साफ हो गया कि कांग्रेस खेमे ने भाजपा में सेंधमारी की है. परिणाम आने के बाद लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने भी हंसते हुए कहा कि दो दिन मिले इसलिए 2 वोट अतिरिक्त थे, अन्यथा चार दिन मिलते तो 4 अतिरिक्त वोट मिलते. वहीं नवनिर्वाचित उप जिला प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस की लहर चल रही है. हार में कौन वोट देता है, इसलिए हमें ज्यादा वोट मिले. उप जिला प्रमुख ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल से जो विकास के काम रूके हुए थे, उनकी गति तेज की जाएगी.

दिव्या मदेरणा ने दिखाया रूआब

उप जिला प्रमुख के लिए जब मतदान शुरू हुआ तो जिला प्रमुख लीला मदरेणा सहित सभी सदस्य मतदान परिसर में पैदल प्रवेश कर गए. लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अपनी स्कॉर्पियो लेकर अंदर जाने के लिए अड़ गईं. पुलिस ने गाड़ी ले जाने से मना करते हुए उन्हें रोक दिया. इसके बाद दिव्या मदेरणा अपनी कार में ही तब तक बैठी रहीं जब तक की परिणाम नहीं आ गया. परिणाम आने के बाद वे पैदल अंदर गईं और मतदान कक्ष में पहुंचीं.

जोधपुर. जोधपुर जिला परिषद के जिला प्रमुख के बाद उप जिला प्रमुख पद पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम सिंह विश्नोई ने जीत दर्ज की है. विक्रम को 21 की जगह 23 मत मिले जबकि भाजपा की सुशीला विश्नोई को 16 की जगह 14 मत प्राप्त हुए.

परिणाम जारी होने के बाद मदेरणा और विश्नोई परिवार के सदस्यों में खुशी देखते ही जाहिर हो रही है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने जिला प्रमुख लीला मदेरणा, उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई के साथ विक्टरी साइन दिखाया. दिव्या मदेरणा ने कहा कि अब सिर्फ मां-बेटी का राज नहीं है, बल्कि मां-बेटी और बेटे का राज रहेगा.

दिव्या ने यह संदेश दिया कि विक्रम भी मेरे भाई की तरह हैं और लीला मदेरणा के बेटे की तरह हैं. यानी कि दोनों परिवार एक हैं. अब जिले की राजनीति मदेरणा और विश्नोई परिवार के इर्द-गिर्द ही रहेगी. उल्लेखनीय है कि दोनों परिवार के ​विधायकों ने इस बार पंचायत चुनाव में अपनी-अपनी विधानसभाओं की पंचायत समितियों पर ध्यान देने के बजाय पूरा ध्यान जिला प्रमुख पर लगाया था.

पढ़ें- 'बदला' वाया क्रॉस वोटिंग : जयपुर में उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस के मोहन डागर 1 वोट से बने उप जिला प्रमुख

जिससे जिले में एक फिर मदरेणा और विश्नोई परिवार की राजनीतिक पकड मजबूत हो. उप जिला प्रमुख के पद पर भी कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने के बाद संगठन प्रभारी रामलाल जाट, पर्यवेक्षक रामेश्वर दाधीच, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य नेता भी राजीव गाधी सेवा केंद्र पहुंचे और विक्रम विश्नोई का बधाई दी.

भाजपा खेमे में भी लगाई सेंध

जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को अपने-अपने मत मिले थे. लेकिन उसमें भी क्रॉस वोटिंग हुई थी. दो कांग्रेस खेमे के वोट भाजपा प्रत्याशी को मिले थे. तो भाजपा खेमे के भी दो वोट कांग्रेस की लीला मदेरणा को मिले थे. लेकिन संख्या सदस्यों की संख्या 21 और 16 होने से इसकी चर्चा नहीं हुई.

मंगलवार को उप जिला प्रमुख चुनाव के परिणाम में विक्रम सिंह विश्नोई ने अपनी पार्टी के 21 मतों के साथ 2 अतिरिक्त मत भी प्राप्त किये तो साफ हो गया कि कांग्रेस खेमे ने भाजपा में सेंधमारी की है. परिणाम आने के बाद लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने भी हंसते हुए कहा कि दो दिन मिले इसलिए 2 वोट अतिरिक्त थे, अन्यथा चार दिन मिलते तो 4 अतिरिक्त वोट मिलते. वहीं नवनिर्वाचित उप जिला प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस की लहर चल रही है. हार में कौन वोट देता है, इसलिए हमें ज्यादा वोट मिले. उप जिला प्रमुख ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल से जो विकास के काम रूके हुए थे, उनकी गति तेज की जाएगी.

दिव्या मदेरणा ने दिखाया रूआब

उप जिला प्रमुख के लिए जब मतदान शुरू हुआ तो जिला प्रमुख लीला मदरेणा सहित सभी सदस्य मतदान परिसर में पैदल प्रवेश कर गए. लेकिन ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अपनी स्कॉर्पियो लेकर अंदर जाने के लिए अड़ गईं. पुलिस ने गाड़ी ले जाने से मना करते हुए उन्हें रोक दिया. इसके बाद दिव्या मदेरणा अपनी कार में ही तब तक बैठी रहीं जब तक की परिणाम नहीं आ गया. परिणाम आने के बाद वे पैदल अंदर गईं और मतदान कक्ष में पहुंचीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.