जोधपुर. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार दोपहर बाद अपने चार दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचेंगे. सोमवार को दौरे के पहले दिन उपराष्ट्रपति सपत्नी सवा चार बजे सीधे एयरपोर्ट से मेहरानगढ़ जाएंगे. इस दौरान वे मेहरानगढ़ के ऐतिहासिक स्थापत्य देखेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाउस में किया जाएगा.
नायडू के चार दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. रिहर्सल भी कर लिया गया है. बता दें, राज्यपाल कलराज मिश्र भी इस दौरान जोधपुर में ही रहेंगे. उनके आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति 28 सितम्बर को सुबह 8.30 बजे आईआईटी जोधपुर जाएंगे, जहां वे जोधपुर सिटी नॉलेज एवं इनोवेशन कलस्टर का उद्घाटन व आईआईटी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेम्बर से बात करेंगे.
28 सितंबर को ही वे राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा लिखित किताब लॉन्च करेंगे. 29 सितम्बर को उनके बीएसएफ हेडक्वार्टर जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान स्थानीय स्तर पर उनके अन्य कार्यक्रम भी हो सकते हैं. 30 सितम्बर सुबह वे जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
रविवार को थे जैसलमेर दौरे पर
बता दें, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार को दोपहर 1 बजे वायुसेना के विशेष विमान से जैसलमेर के एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे. जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की थी. एयरफोर्स स्टेशन से उप राष्ट्रपति का काफिला जैसलमेर के सर्किट हाउस पहुंचा, जहां पर दोपहर का भोजन करने के बाद वे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से भारत-पाक सीमा पर तनोट माता मंदिर पहुंचे थे. उप राष्ट्रपति ने बॉर्डर पर स्थित तनोट माता मंदिर में दर्शन किये.
उप राष्ट्रपति ने तनोट माता मंदिर में दर्शन करने के बाद 1971 के प्रसिद्ध युद्ध स्थल लोंगेवाला का रुख किया था. जहां मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत ने उन्हें ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध की जानकारी दी. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं उनकी पत्नी ने राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला के साथ प्रसिद्ध युद्ध स्थल को देखा.