जोधपुर. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्रनाथ सिंह (Dr Ravindranath Singh on udaipur murder case) ने कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान पर जो रिएक्शन हुआ वह सुनियोजित था. ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि नूपुर शर्मा का बयान गलत था या सही यह स्थापित ही नहीं हुआ. 24 घंटे के भीतर इस बयान को पूरे समुदाय में फैला दिया गया जो बताता है कि यह मामला सुनियोजित था. शनिवार को जोधपुर आए डॉ. रविंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि नूपुर शर्मा ने टीवी पर जो बात कही, अगर हम इतिहास में जाएंगे तो वह सारी बातें गलत नहीं थीं, लेकिन सुनियोजित तरीके से पूरी दुनिया में इसे संदेश बनाकर फैला दिया गया.
डॉ. सिंह ने कहा कि किसी एक प्रकरण के लिए इतना उन्मादित नहीं होना चाहिए कि अगर किसी के मुंह से कुछ निकल जाता है तो उसका प्रतिकार एक गर्दन काट कर हो इसे कोई भी समाज स्वीकार नहीं करेगा. हम इस घटना का विरोध और निंदा करते हैं. हमारा विरोध भी संवैधानिक तरीके से है. सभी को संवैधानिक तरीके से ही अपना विरोध जताना चाहिए. किसी की गर्दन काट कर विरोध जताना कहां तक उचित है. माफी मांगने के बाद भी नूपुर शर्मा को धमकियां मिलने पर विहिप उनकी रक्षा में आएगा या नहीं इस सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा कि अगर नूपुर शर्मा पर कोई आंच आती है तो यह भारत सरकार की विफलता होगी. अगर कन्हैयालाल या कोई भी देशवासी जिसमें समुदाय विशेष भी शामिल है और अगर उनके साथ भी इस तरह की घटना होती है तो समाज कहां जाएगा.
प्रांत की बैठक लेंगे: डॉ. रविंद्र सिंह रविवार को जोधपुर प्रांत की बैठक लेंगे. इस बैठक में विहिप के 11 जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जोधपुर महानगर के अध्यक्ष डॉ. रामगोयल व कोषाध्यक्ष पंकज भंडारी ने बताया कि यह पूर्व निर्धारित बैठक परिषद की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हो रही है जिसमें प्रांत के पदाधिकारी शामिल होंगे.