ETV Bharat / city

टीम वसुंधरा तैयार : समर्थकों को सक्रिय कर रहीं वसुंधरा राजे...जोधपुर जिलाध्यक्ष के साथ बातचीत का कथित ऑडियो वायरल - गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान भाजपा में दरार की खबरों के बीच जोधपुर जिलाध्यक्ष के साथ वसुंधरा राजे का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद यह माना जा रहा है कि राजस्थान में वसुंधरा समर्थकों की लॉबिंग तैयार हो रही है.

Vasundhara Raje,  राजस्थान भाजपा,  Rajasthan BJP
वसुंधरा राजे लॉबी जोधपुर
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 8:18 PM IST

जोधपुर. राजस्थान भाजपा में राजनीतिक बवंडर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पुराना पत्र बाहर आने के बाद वसुंधरा समर्थकों की लॉबिंग भी सामने आ रही है.

इस बीच जोधपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ता और वसुंधरा राजे मंच जोधपुर के जिला अध्यक्ष ताराचंद शर्मा और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हुआ है. दावा है कि ऑडियो में वसुंधरा रसोई शुरू करने के दौरान हुई बातचीत है. जिसमें ताराचंद शर्मा कहते हैं कि पिछले 6 माह से मंच अच्छा चल रहा है. इस पर वसुंधरा राजे कहती हैं कि इसे चलाए रखना है, राजेन्द्र इन्दा अच्छा करेगा.

जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा से बातचीत

करीब 1 माह पहले का यह ऑडियो सामने आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे अपने समर्थकों को सक्रिय कर रही हैं. उन्होंने जोधपुर के कार्यकर्ताओं के नाम लेकर उन्हें लागातार काम करते रहने की सलाह दी. साथ ही इस कथित ऑडियो आने से यह दावा किया जा रहा है कि मारवाड़ की राजनीति के प्रमुख केंद्र जोधपुर में भाजपा की दो लॉबी बन चुकी हैं.

एक लॉबी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की है तो दूसरी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की. यहां यह भी स्पष्ट है कि जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद हैं. राज्य में सत्ता बदलने के साथ ही इन कार्यकर्ताओं को हाशिए पर धकेल दिया गया और शेखावत गुट हावी हो गया. जोधपुर में टीम वसुंधरा, वसुंधरा राजे राजस्थान के नाम से सोशल मीडिया पर राजे के समर्थक सक्रिय हैं.

पढ़ें- राजनीतिक संकट और 'जुलाई' : क्या पायलट कैंप की मांग होगी पूरी...गहलोत ने तोड़ा सियासी क्वॉरेंटाइन, अब क्या होगा ?

समर्थकों का कहना है कि आमजन की भावना है कि आगे भी राजे ही नेतृत्व करें. बातचीत में कथित तौर पर राजे ने अपने समर्थन के नेता पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन आसोपा, पूर्व देहात उपाध्यक्ष राजेंद्र इंदा, पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया और सांसद राजेंद्र गहलोत का नाम लिया. वसुंधरा राजे मंच जोधपुर पूरे जिले में सक्रिय है. मंच के कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टीमें बना रखी हैं.

हम जनता के बीच राजे के काम ले जा रहे हैं

टीम वसुंधरा वसुंधरा राजे राजस्थान जोधपुर मंच के जिला अध्यक्ष ताराचंद शर्मा का कहना है कि हम भाजपाई हैं और भाजपा के लिए ही काम करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आमजन के लिए अपने कार्यकाल के दौरान जो काम किए थे उनके आधार पर हम आज भी जनता के बीच जा रहे हैं. ताराचंद ने कहा कि राजे की योजनाओं के नाम बदल दिए गए. लेकिन जनता में आज भी वसुंधरा की चर्चा है. हम किसी गुट से नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में भी सीएम का चेहरा वसुंधरा होनी चाहिए तो शर्मा ने कहा कि जनता की यही मांग है. खास तौर से महिलाओं की डिमांड वसुंधरा राजे ही हैं.

पढ़ें- रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर CM गहलोत का तीखा हमला, कहा- सिलेंडर इतना महंगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर

कथित ऑडियो में हुई बातचीत के अंश

शर्मा : हैलो जी मैडम

राजे : हां ताराजी

शर्मा : नमस्कार मैडम...मैं ताराचंद शर्मा बोल रहा हूं. वसुधरा राजे जिला मंच से

राजे : हां तारा जी बोलो

शर्मा : मैं रिंकू जी और अंनत जी से जुड़ा हुआ हूं मैडम, आज हमने कार्यक्रम किया...पवन आसोपा जी ने मैडम बहुत अच्छा कार्यक्रम किया

राजे : हां मैं वर्चुअली आई थी उसमें. उसमें मुझे सुरेश जी दिखे. राजेंद्र इंदा दिखा. राजेंद्र गहलोत थे. मेघराज जी थे. खाना तैयार कर रखा था.

शर्मा : बहुत अच्छा कार्यक्रम था मैडम...आपने बुलाया भी था पवन आसोपा को...कहां हो

राजे : हां मैंने कहा था कि पवन मास्क तो नीचे करो...शक्ल तो देख लें

शर्मा : हमारी जाति के ही हैं...रिश्तेदार हैं मेरे पवन जी

राजे : अच्छे-अच्छे सब अपने लोग थे...सुरेश जी हों...वगैराह

शर्मा : कार्यक्रम अच्छा रहा मैडम...आपका स्नेह बना रहे हमारे पर

राजे : थैंक्यू तारा जी...आप सब ने यह किया...बहुत अच्छा

शर्मा : पिछले छह माह से बहुत अच्छा चल रहा है हमारा यह मंच मैडम

राजे : इसको चलाए रखना, राजेंद्र इंदा अच्छा करेगा. ओके

शर्मा : ओके मैडम

जोधपुर. राजस्थान भाजपा में राजनीतिक बवंडर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पुराना पत्र बाहर आने के बाद वसुंधरा समर्थकों की लॉबिंग भी सामने आ रही है.

इस बीच जोधपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ता और वसुंधरा राजे मंच जोधपुर के जिला अध्यक्ष ताराचंद शर्मा और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हुआ है. दावा है कि ऑडियो में वसुंधरा रसोई शुरू करने के दौरान हुई बातचीत है. जिसमें ताराचंद शर्मा कहते हैं कि पिछले 6 माह से मंच अच्छा चल रहा है. इस पर वसुंधरा राजे कहती हैं कि इसे चलाए रखना है, राजेन्द्र इन्दा अच्छा करेगा.

जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा से बातचीत

करीब 1 माह पहले का यह ऑडियो सामने आने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे अपने समर्थकों को सक्रिय कर रही हैं. उन्होंने जोधपुर के कार्यकर्ताओं के नाम लेकर उन्हें लागातार काम करते रहने की सलाह दी. साथ ही इस कथित ऑडियो आने से यह दावा किया जा रहा है कि मारवाड़ की राजनीति के प्रमुख केंद्र जोधपुर में भाजपा की दो लॉबी बन चुकी हैं.

एक लॉबी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की है तो दूसरी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की. यहां यह भी स्पष्ट है कि जोधपुर में वसुंधरा राजे के समर्थक बड़ी तादाद में मौजूद हैं. राज्य में सत्ता बदलने के साथ ही इन कार्यकर्ताओं को हाशिए पर धकेल दिया गया और शेखावत गुट हावी हो गया. जोधपुर में टीम वसुंधरा, वसुंधरा राजे राजस्थान के नाम से सोशल मीडिया पर राजे के समर्थक सक्रिय हैं.

पढ़ें- राजनीतिक संकट और 'जुलाई' : क्या पायलट कैंप की मांग होगी पूरी...गहलोत ने तोड़ा सियासी क्वॉरेंटाइन, अब क्या होगा ?

समर्थकों का कहना है कि आमजन की भावना है कि आगे भी राजे ही नेतृत्व करें. बातचीत में कथित तौर पर राजे ने अपने समर्थन के नेता पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन आसोपा, पूर्व देहात उपाध्यक्ष राजेंद्र इंदा, पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया और सांसद राजेंद्र गहलोत का नाम लिया. वसुंधरा राजे मंच जोधपुर पूरे जिले में सक्रिय है. मंच के कार्यकर्ताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी टीमें बना रखी हैं.

हम जनता के बीच राजे के काम ले जा रहे हैं

टीम वसुंधरा वसुंधरा राजे राजस्थान जोधपुर मंच के जिला अध्यक्ष ताराचंद शर्मा का कहना है कि हम भाजपाई हैं और भाजपा के लिए ही काम करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आमजन के लिए अपने कार्यकाल के दौरान जो काम किए थे उनके आधार पर हम आज भी जनता के बीच जा रहे हैं. ताराचंद ने कहा कि राजे की योजनाओं के नाम बदल दिए गए. लेकिन जनता में आज भी वसुंधरा की चर्चा है. हम किसी गुट से नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में भी सीएम का चेहरा वसुंधरा होनी चाहिए तो शर्मा ने कहा कि जनता की यही मांग है. खास तौर से महिलाओं की डिमांड वसुंधरा राजे ही हैं.

पढ़ें- रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर CM गहलोत का तीखा हमला, कहा- सिलेंडर इतना महंगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर

कथित ऑडियो में हुई बातचीत के अंश

शर्मा : हैलो जी मैडम

राजे : हां ताराजी

शर्मा : नमस्कार मैडम...मैं ताराचंद शर्मा बोल रहा हूं. वसुधरा राजे जिला मंच से

राजे : हां तारा जी बोलो

शर्मा : मैं रिंकू जी और अंनत जी से जुड़ा हुआ हूं मैडम, आज हमने कार्यक्रम किया...पवन आसोपा जी ने मैडम बहुत अच्छा कार्यक्रम किया

राजे : हां मैं वर्चुअली आई थी उसमें. उसमें मुझे सुरेश जी दिखे. राजेंद्र इंदा दिखा. राजेंद्र गहलोत थे. मेघराज जी थे. खाना तैयार कर रखा था.

शर्मा : बहुत अच्छा कार्यक्रम था मैडम...आपने बुलाया भी था पवन आसोपा को...कहां हो

राजे : हां मैंने कहा था कि पवन मास्क तो नीचे करो...शक्ल तो देख लें

शर्मा : हमारी जाति के ही हैं...रिश्तेदार हैं मेरे पवन जी

राजे : अच्छे-अच्छे सब अपने लोग थे...सुरेश जी हों...वगैराह

शर्मा : कार्यक्रम अच्छा रहा मैडम...आपका स्नेह बना रहे हमारे पर

राजे : थैंक्यू तारा जी...आप सब ने यह किया...बहुत अच्छा

शर्मा : पिछले छह माह से बहुत अच्छा चल रहा है हमारा यह मंच मैडम

राजे : इसको चलाए रखना, राजेंद्र इंदा अच्छा करेगा. ओके

शर्मा : ओके मैडम

Last Updated : Jul 2, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.