ETV Bharat / city

जोधपुर: वृद्ध महिला के खाते से अज्ञात ने निकाले 49 लाख, मामला दर्ज

जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के नाम से बैंक में चेक लगाकर उसके खाते से 49 लाख रुपए निकाल लिए. इसकी जानकारी पर महिला ने थाने में रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर में महिला के खाते से निकाले पैसे, जोधपुर में धोखाधड़ी, Fraud in Jodhpur, Withdraw money from a woman account
महिला के खाते से 49 लाख पार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:13 PM IST

जोधपुर. शहर में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ठगी और धोखाधड़ी जैसी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ, जहां एक 64 वर्षीय वृद्ध महिला ने जमीन बेचकर लाखों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए थे. लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का फर्जी चेक लगाकर महिला के खाते से 49 लाख रुपए उड़ा लिए. जब पीड़िता को इस बारे में जानकारी हासिल हुई तो उसने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

शास्त्री नगर थाना पुलिस के अनुसार 64 साल की वृद्धा पतासी देवी की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई है. जिसमें बताया गया है कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की शास्त्री नगर शाखा में है. वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चेक लगाकर उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए. जब इस मामले को लेकर पीड़िता ने बैंक के अधिकारियों से बात की तो उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

ये पढ़ें: डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके बाद पीड़िता शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मिलीभगत होने की भी आशंका जताई जा रही है. लेकिन पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

जोधपुर. शहर में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ठगी और धोखाधड़ी जैसी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ, जहां एक 64 वर्षीय वृद्ध महिला ने जमीन बेचकर लाखों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए थे. लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम का फर्जी चेक लगाकर महिला के खाते से 49 लाख रुपए उड़ा लिए. जब पीड़िता को इस बारे में जानकारी हासिल हुई तो उसने इस संबंध में शास्त्री नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

शास्त्री नगर थाना पुलिस के अनुसार 64 साल की वृद्धा पतासी देवी की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई है. जिसमें बताया गया है कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की शास्त्री नगर शाखा में है. वहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चेक लगाकर उनके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए. जब इस मामले को लेकर पीड़िता ने बैंक के अधिकारियों से बात की तो उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

ये पढ़ें: डीजल से भरा टैंकर लूट मामले में करड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके बाद पीड़िता शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मिलीभगत होने की भी आशंका जताई जा रही है. लेकिन पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.