ETV Bharat / city

तीनों कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का मंत्री शेखावत ने किया स्वागत, कहा- किसानों की खुशहाली ही ध्येय...वसुंधरा, पूनिया ने ट्वीट कर फैसले को सराहा

पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून (three-agricultural-laws) वापस लेने के निर्णय का केंद्रय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की सरकार है और उनकी खुशहाली ही हमारा ध्येय है.

कृषि कानून वापस,  PM Modi decision
कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का मंत्री शेखावत ने किया स्वागत
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 11:00 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून (three-agricultural-laws) वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह किसानों की सरकार है. अन्नदाता किसी भी क्षेत्र या वर्ग से हों, उनकी खुशहाली ही हमारा ध्येय है.

शुक्रवार को शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदा की भांति देश को सर्वप्रथम रखते हुए कृषि कानून वापस लेने का निर्णय लिया है. मोदी ने विशेष तौर पर किसान भाइयों के उस वर्ग का ध्यान रखा जो घर-परिवार से दूर प्रदर्शनरत रहे. अब सभी भाई घर जाकर परिवार संग प्रकाश उत्सव मना सकते हैं. यह किसानों की सरकार है.

पढ़ें. PM मोदी ने किया तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान, CM गहलोत बोले- यह मोदी सरकार के अहंकार की हार

अन्नदाता किसी भी क्षेत्र या वर्ग से आते हों, उनकी खुशहाली हमारा प्रमुख उद्देश्य है. शेखावत में प्रधानमंत्री की ओऱ से एमएसपी को लेकर एक समिति बनाने के प्रस्ताव का भी स्वागत किया है. उनका कहना है कि जल्दी किसानों को उनकी फसल का सुरक्षित मूल्य मिले ऐसी व्यवस्था भी जल्द लागू होगी.

कृषि कानून वापस,  PM Modi decision
पीएम के निर्णय की सराहना की

कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का वसुंधरा ने की सराहना

केंद्रीय कृषि कानून से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी स्वागत किया है. साथ ही वसुंधरा ने यह भी कहा कि "गुरु पूरब" के विशेष दिन यह घोषणा की गई जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार किसानों के हित और कृषि कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

सीपी जोशी ने पीएम मोदी के निर्णय का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों कृषि कानुनों का वापस लेने का निर्णय का चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने स्वागत किया है. उन्होंने इस निर्णय को किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए उनकी आमदनी को दुगुना करने के लिये प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार की ओर से लिया गया प्रत्येक निर्णय किसानों के हित में होगा. सांसद जोशी ने बताया कि राष्ट्र के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिला तो हमने कृषि विकास और किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

पढ़ें. Farm Law Repeal: सुनिए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने क्या कहा!

पूनिया, राज्यवर्धन और राठौड़ का ट्वीट, कृषि कानून वापसी का स्वागत

तीनो केंद्रीय कृषि कानून वापस लेने की घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के सर्वांगीण विकास, भाईचारा और उन्नति के लिए गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन पर प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का राजस्थान बीजेपी हृदय से स्वागत करती है.

एक बड़ी टीम का लीडर ही ले सकता है ऐसा फैसला: राज्यवर्धन सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया वह एक बड़ी टीम का लीडर ही ले सकता है. राठौर ने कहा कि मोदी सरकार देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने पर लगातार काम कर रही है.

राजेंद्र राठौड़ ने भी घोषणा का किया अभिनंदन

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी देर शाम ट्वीट कर कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का अभिनंदन किया है. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति का केंद्र बिंदु हमेशा से किसान और खेती रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की वापसी के ऐलान के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसानों की आमदनी दुगनी करने की दिशा में एमएसपी को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने और जीरो बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कमेटी के गठन का अभूतपूर्व फैसला लिया गया जो स्वागत योग्य है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून (three-agricultural-laws) वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह किसानों की सरकार है. अन्नदाता किसी भी क्षेत्र या वर्ग से हों, उनकी खुशहाली ही हमारा ध्येय है.

शुक्रवार को शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदा की भांति देश को सर्वप्रथम रखते हुए कृषि कानून वापस लेने का निर्णय लिया है. मोदी ने विशेष तौर पर किसान भाइयों के उस वर्ग का ध्यान रखा जो घर-परिवार से दूर प्रदर्शनरत रहे. अब सभी भाई घर जाकर परिवार संग प्रकाश उत्सव मना सकते हैं. यह किसानों की सरकार है.

पढ़ें. PM मोदी ने किया तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान, CM गहलोत बोले- यह मोदी सरकार के अहंकार की हार

अन्नदाता किसी भी क्षेत्र या वर्ग से आते हों, उनकी खुशहाली हमारा प्रमुख उद्देश्य है. शेखावत में प्रधानमंत्री की ओऱ से एमएसपी को लेकर एक समिति बनाने के प्रस्ताव का भी स्वागत किया है. उनका कहना है कि जल्दी किसानों को उनकी फसल का सुरक्षित मूल्य मिले ऐसी व्यवस्था भी जल्द लागू होगी.

कृषि कानून वापस,  PM Modi decision
पीएम के निर्णय की सराहना की

कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का वसुंधरा ने की सराहना

केंद्रीय कृषि कानून से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी स्वागत किया है. साथ ही वसुंधरा ने यह भी कहा कि "गुरु पूरब" के विशेष दिन यह घोषणा की गई जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार किसानों के हित और कृषि कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

सीपी जोशी ने पीएम मोदी के निर्णय का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों कृषि कानुनों का वापस लेने का निर्णय का चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने स्वागत किया है. उन्होंने इस निर्णय को किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए उनकी आमदनी को दुगुना करने के लिये प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार की ओर से लिया गया प्रत्येक निर्णय किसानों के हित में होगा. सांसद जोशी ने बताया कि राष्ट्र के नाम सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का अवसर मिला तो हमने कृषि विकास और किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

पढ़ें. Farm Law Repeal: सुनिए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने क्या कहा!

पूनिया, राज्यवर्धन और राठौड़ का ट्वीट, कृषि कानून वापसी का स्वागत

तीनो केंद्रीय कृषि कानून वापस लेने की घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के सर्वांगीण विकास, भाईचारा और उन्नति के लिए गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के खास दिन पर प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का राजस्थान बीजेपी हृदय से स्वागत करती है.

एक बड़ी टीम का लीडर ही ले सकता है ऐसा फैसला: राज्यवर्धन सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया वह एक बड़ी टीम का लीडर ही ले सकता है. राठौर ने कहा कि मोदी सरकार देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने पर लगातार काम कर रही है.

राजेंद्र राठौड़ ने भी घोषणा का किया अभिनंदन

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी देर शाम ट्वीट कर कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का अभिनंदन किया है. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति का केंद्र बिंदु हमेशा से किसान और खेती रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की वापसी के ऐलान के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार और किसानों की आमदनी दुगनी करने की दिशा में एमएसपी को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने और जीरो बजट खेती यानी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कमेटी के गठन का अभूतपूर्व फैसला लिया गया जो स्वागत योग्य है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.