जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग की है. शेखावत ने अपने पत्र में कहा कि जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी होने से नए आयाम स्थापित होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की नींव रखी जाएगी.
शेखावत ने पत्र में कहा कि 15वें वित्त आयोग के राज्य को दिए जा रहे विशिष्ट अनुदान के तहत राजस्थान में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की गई है. इसके लिए 400 करोड़ रुपए की राशि के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे पहले जोधपुर में राष्ट्रीय विधि विद्यालय, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पुलिस विश्वविद्यालय स्थापित हुए, उसी प्रकार शिक्षा हब के रूप में विकसित हो रहे जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी होने से नए आयाम स्थापित होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की नींव रखी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि वित्त आयोग से मिल रही आर्थिक मदद का इससे सदुपयोग होगा. जोधपुरवासियों की भी यह मांग है कि राजस्थान के इस तेजी से विकसित होते शहर को एजुकेशन हब का रूप मिले. शेखावत ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री गहलोत मेरे आग्रह पर विचार करेंगे और इस दिशा में यथोचित कदम उठाएंगे. साथ ही डिजिटल यूनिवर्सिटी की जोधपुर में स्थापना का प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने का श्रम करेंगे.