जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. ट्विटर के माध्यम से शेखावत ने हाल ही जयपुर व जोधपुर में हुई घटनाओं को लेकर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि पत्रकारों के साथ मारपीट, बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट जैसे हादसों के साथ साथ अब जनप्रतिनिधि खुद ही कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
-
राजस्थान में ये हो क्या रहा है?!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी पालीवाल जी के साथ हिंसा, जोधपुर-पीपाड़ मार्ग पर सपरिवार यात्रा कर रहे बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर से बदमाशों द्वारा की गई मारपीट सरीखे हादसे होना कम था, अब जनप्रतिनिधि स्वयं कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने लगे हैं। pic.twitter.com/L7cQfcaL6r
">राजस्थान में ये हो क्या रहा है?!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2020
जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी पालीवाल जी के साथ हिंसा, जोधपुर-पीपाड़ मार्ग पर सपरिवार यात्रा कर रहे बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर से बदमाशों द्वारा की गई मारपीट सरीखे हादसे होना कम था, अब जनप्रतिनिधि स्वयं कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने लगे हैं। pic.twitter.com/L7cQfcaL6rराजस्थान में ये हो क्या रहा है?!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 23, 2020
जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी पालीवाल जी के साथ हिंसा, जोधपुर-पीपाड़ मार्ग पर सपरिवार यात्रा कर रहे बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर से बदमाशों द्वारा की गई मारपीट सरीखे हादसे होना कम था, अब जनप्रतिनिधि स्वयं कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने लगे हैं। pic.twitter.com/L7cQfcaL6r
जनप्रतिनिधि द्वारा कानून व्यवस्था को चुनौती देने के लिए शेखावत ने अपने ट्वीट में राजगढ़, लक्षमणगढ़ विधायक जोहरीलाल मीणा के पुत्र द्वारा डिस्कॉम के जेईएन को पीटने से जुड़े समाचार साझा किए. इसके अलावा हाल ही में जोधपुर-पीपाड़ मार्ग पर परिवार के साथ सफर कर रहे बीएसएफ के जवान के साथ बदमाशों द्वारा की गई मारपीट.
पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी, डोटासरा ने Tweet कर साधा मोदी सरकार पर निशाना
इतना ही नहीं, जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई मारपीट और एक पत्रकार पर हमले के बाद उपचार के दौरान हुई मौत से जुड़ी जानकारी पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा. साथ ही सरकार से सवाल किया कि राजस्थान में यह हो क्या रहा है?