बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के आगोलाई गांव में नेशनल हाईवे संख्या 125 पर एक ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्डम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद किए गए. दोनों वाहनों को जब्त कर आगोलाई पुलिस चौकी में रखवाया गया.जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के आगोलाई बस स्टैण्ड पर नेशनल हाईवे के पास में लगी हुई रेलिंग के गेट के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों सड़क पार करने के लिए खड़े थे। लेकिन अचानक बाइक का क्लच छूट जाने से बाईक अचानक सड़क के उपर आ गई. जिससे सामनें आ रहे ट्रोले से जाकर बाइक टकरा गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि खुडियाला गांव के दो व्यक्ति विजयनगर खुडियाला निवासी वीरमराम पुत्र जवाराराम देवासी उम्र 35 साल और नरपत सिंह पुत्र लख सिंह उम्र 70 साल आगोलाई बस स्टैण्ड पर खड़े थे. इस दौरान यकायक बाइक का क्लच छूट जाने से बाइक सड़क पर जाकर ट्रेलर से टकरा गई.
पढ़ें- पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से खफा युवक ने की आत्महत्या
ट्रेलर चालक ने बचाने के लिए ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेलर का अगला हिस्सा डिवाइडर के उपर चढ गया. ट्रेलर के नीचे दबने से एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आगोलाई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर आगोलाई चौकी ले जाया गया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुर्पद किए गए.