जोधपुर. शहर के चौहाबो थाना इलाके की एम्स रोड पर सोमवार देर रात एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद मामले में हत्या के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज इस पूरे मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पता लगा कि हत्या करने वाला युवक सिरोही के रास्ते गुजरात भागने की फिराक में है.
इसके बाद एसपी नीरज शर्मा ने सिरोही एसपी से संपर्क कर नाकाबंदी करवाई और मामले में बुधवार देर शाम सिरोही की मंडार पुलिस ने नाकाबंदी में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सीएचबी थाना पुलिस मामले में 2 अभियुक्तों को लेकर जोधपुर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- बाड़मेरः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार
पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आरंभिक पूछताछ की गई तो पता लगा कि हत्या की आरंभिक वजह कैफे-हुक्काबार में बासनी कृषि मंडी के सामने किसी वीडियो और फोटो को वायरल करने को लेकर उससे मारपीट की गई थी. मारपीट के बाद उसे एम्स रोड पर फेंक दिया गया. इस दौरान ज्यादा खून निकलने से उसकी मौत हो गई. पुलिस की ओर से मामले में लिप्त 4 और लोगों की तलाश की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सारण नगर निवासी प्रवीण (21) पुत्र प्रभुराम जाट और पीपाड़ सिटी के सियारा का रहने वाला राजेंद्र (23) पुत्र सोभाराम जाट है. दोनों आरोपी किसी फोटो-वीडियो के विवाद को लेकर 19 साल के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.