ETV Bharat / city

जोधपुर: राह चलते लोगों को धक्का मारकर मोबाइल छीनने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:33 PM IST

जोधपुर पुलिस ने राह चलते लोगों को धक्का मार कर मोबाइल छीनने के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी नाबालिग है. आरोपी पहले हाथ में मोबाइल लेकर चल रहे व्यक्ति को ढूंढते, उसके बाद एक जना उसको धक्का मारता और दूसरा मोबाइल छीन कर भाग जाता था. दोनों ने जुर्म कुबूल कर लिया है.

mobile snatcher arrest in jodhpur, mobile snatche
जोधपुर में मोबाइल चोर गिरफ्तार

जोधपुर. शहर में बीते 10 दिनों से मोबाइल छीना झपटी के इतने मामले सामने आ रहे थे कि पुलिस भी परेशान हो गई थी. कुछ बदमाश हाथ में मोबाइल लेकर जा रहे लोगों को धक्का देते और मोबाइल छीन कर भाग जाते. अब पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा है जो इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनमें एक नाबालिग है.

जोधपुर में मोबाइल चोर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

नागौरी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की एक वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि बीते कई दिनों शहर में आठ से दस ऐसी वारदातें हो चुकी थी कि बदमाश राह चलते व्यक्ति को धक्का देते और उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि इन वारदातों के पीछे दो जने हैं.

पढे़ं: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जोधपुर पुलिस ने बाडमेर के रहने वाले राणाराम और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों हाथ में मोबाइल लेकर चल रहे व्यक्ति को ढूंढते और उसको एक जना धक्का देता और दूसरा मोबाइल लेकर भाग जाता. 14 जनवरी को मिर्धा सर्किल के पास दोनों ने आरिफ खान नाम के व्यक्ति का ऐसे ही मोबाइल छीना था. दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं.

जोधपुर. शहर में बीते 10 दिनों से मोबाइल छीना झपटी के इतने मामले सामने आ रहे थे कि पुलिस भी परेशान हो गई थी. कुछ बदमाश हाथ में मोबाइल लेकर जा रहे लोगों को धक्का देते और मोबाइल छीन कर भाग जाते. अब पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा है जो इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनमें एक नाबालिग है.

जोधपुर में मोबाइल चोर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

नागौरी गेट थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की एक वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि बीते कई दिनों शहर में आठ से दस ऐसी वारदातें हो चुकी थी कि बदमाश राह चलते व्यक्ति को धक्का देते और उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि इन वारदातों के पीछे दो जने हैं.

पढे़ं: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जोधपुर पुलिस ने बाडमेर के रहने वाले राणाराम और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों हाथ में मोबाइल लेकर चल रहे व्यक्ति को ढूंढते और उसको एक जना धक्का देता और दूसरा मोबाइल लेकर भाग जाता. 14 जनवरी को मिर्धा सर्किल के पास दोनों ने आरिफ खान नाम के व्यक्ति का ऐसे ही मोबाइल छीना था. दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.