जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने नकली सोना बेचकर ठगी करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नकली सोना बेचने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली सोना बरामद किया है.
महामंदिर थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि शक्तिनगर निवासी राहुल बजाज ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट देकर बताया कि उसे दो लोग सोना बेचने आए. आरोपियों ने यह सोना खुदाई में मिलने की बात कही और पीड़ित को सोना सस्ते में बेचने का लालच दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: अफीम लूट के शक में 2 युवकों की हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार दोपहर को 2 युवक सस्ते में सोना बेचने के लिए घूम रहे हैं, जिस पर महामंदिर थाना पुलिस की टीम ने एक बोगस ग्राहक बनाकर नकली सोना बेचने वाले सांगरिया निवासी रूघा राम बावरी और केके कॉलोनी निवासी कानाराम से संपर्क किया. पहले दोनों ने कृषि मंडी चौराहे पर बुलाया, इसके बाद पावटा बुलाया और नकली सोने को असली सोना बताकर सस्ते में बेचने की बात कही, जिस पर मौके पर सादा वस्त्रों में खड़ी पुलिस की टीम ने पावटा से दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों शातिर बदमाशों ने जोधपुर सहित अन्य जिलों में इस तरह कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, महामंदिर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.