जोधपुर. शहर में बुधवार को सड़क और सीवरेज लाइन की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 3 के लोगों द्वारा बुधवार को जोधपुर के पाल रोड स्थित पीपली चौराहे के पास रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस दौरान नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा दूसरे क्षेत्रों में सड़क निर्माण करवाया जा रहा है. लेकिन उनके वार्ड में पिछले 5 साल से कोई काम नहीं करवाया गया है. साथ ही क्षेत्रवासियों ने वार्ड नंबर 3 की पार्षद सीमा माथुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद सिर्फ 5 साल पहले वोट लेने के लिए आई थी. उसके बाद आज तक वार्ड में क्षेत्रवासियों से मिलने नहीं आई. ना ही पार्षद सीमा माथुर के द्वारा किसी प्रकार का कोई काम करवाया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क नहीं होने के कारण आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन पार्षद को कहने के बावजूद भी उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके चलते आज मजबूरन क्षेत्रवासियों को सड़क पर उतर कर रास्ता जाम कर प्रदर्शन करना पड़ा.
पढ़ें: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए
रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश शुरू की. लोगों ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 6 महीने से नगर निगम में सड़क निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर एप्लीकेशन दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो रहा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद से मिलने पर उसने जेडीए जाने के लिए कह कर बातों को टाल दिया. प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द काम शुरू करवाने के आश्वासन पर क्षेत्रवासियों ने रास्ता खोला. साथ ही चेतावनी दी कि यदि दीपावली तक काम नहीं करवाया गया तो उग्र आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.