जोधपुर. शहर में तीन बार तलाब बोलकर महिला को तलाक देने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामला महिला थाना में दर्ज किया गया है. खास बात यह है कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. महिला थानाधिकारी मंजू चौधरी ने बताया कि पहले से दर्ज मामले की सुनवाई भी कोर्ट में चल रही है, लेकिन हाल ही में सुनवाई के दौरान पेशी पर आए पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोला और कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी नहीं हो. जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नई सड़क क्षेत्र निवासी महिला का अपने चूरू निवासी पति से पहले से ही विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही है. जिसको लेकर दर्ज मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. गत 16 जुलाई को जोधपुर कोर्ट में उसका पति पेशी पर आया था. पत्नी का आरोप है कि कोर्ट के बाहर (Divorce Case in Jodhpur) वह जब खड़ी थी तो वह उसके सामने आया और उसे तीन बार तलाक बोला और कहा कि आज से तू मेरी पत्नी नहीं है.
पढ़ें : Tripal Talaq In Kota : बेटी होने पर बीवी को दिया तीन तलाक, बोला- तुझसे वंश नहीं चल सकता
आज मैने तीनों तलाक एक बार में ही दे दी है. अब मै दूसरी शादी करूंगा, तुम भी दूसरी शादी कर सकती हो. इसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया. परिजनों ने पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद महिला ने पहले सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी, जिसे बाद में महिला थाना पूर्व में भेजा गया है. मामले की जांच सब-इंस्पेक्ट तुलसी को सौंपी गई है.