ETV Bharat / city

परिवहन अधिकारी और इंस्पेक्टर को जाना होगा फील्ड में, टारगेट पूरा नहीं करने पर होगी विभागीय कार्रवाई - राजस्थान ताजा हिंदी खबरे

परिवहन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य पूरा न कर पाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. विभाग ने निर्धारित राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व परिवहन इंस्पेक्टरों को समय-समय पर फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं.

instructions of Transport Department, action of Transport Department
टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:54 PM IST

जोधपुर. परिवहन विभाग के जिन अधिकारियों द्वारा चालान इत्यादि का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा रहा है, विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. निर्धारित राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व परिवहन इंस्पेक्टरों को फील्ड में समय-समय पर जाने के निर्देश दिए हैं. 2 दिन पूर्व संयुक्त परिवहन आयुक्त ने जोधपुर के परिवहन विभाग का दौरा किया था, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर पाबंद किया है.

टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई

जोधपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन आयुक्त नानूराम चोयल ने राजस्व लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि परिवहन इंस्पेक्टरों सहित अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्रवाई करनी होगी और नियमित रूप से अपनी कार्रवाई का डाटा विभाग में भेजना होगा.

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि कई अफसर और अधिकारियों द्वारा राजस्व का लक्ष्य पूरा नही किया जा रहा है, जिसको लेकर संयुक्त परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश देने के बाद प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने संभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश देकर पाबंद किया है. साथ ही परिवहन विभाग में ट्रैक, एकल खिड़की सहित अन्य जगहों पर सुधार करने के निर्देश दिए है, जिससे कि परिवहन विभाग में आने वाले आम आदमी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें- दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात करेंगे मंत्री हरीश चौधरी, प्रदेश की राजनीति पर होगी चर्चा

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी डीटीओ और परिवहन इंस्पेक्टर उसको और लोडिंग चालान बिना परमिट वाहन निकलने वाले चालान जैसे अलग-अलग कार्य दिए गए हैं और उन सभी का एक निर्धारित टारगेट भी दिया गया है. जिसे पूरा नहीं करने पर अब संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. परिवहन विभाग के जिन अधिकारियों द्वारा चालान इत्यादि का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा रहा है, विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. निर्धारित राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व परिवहन इंस्पेक्टरों को फील्ड में समय-समय पर जाने के निर्देश दिए हैं. 2 दिन पूर्व संयुक्त परिवहन आयुक्त ने जोधपुर के परिवहन विभाग का दौरा किया था, जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर पाबंद किया है.

टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई

जोधपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन आयुक्त नानूराम चोयल ने राजस्व लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि परिवहन इंस्पेक्टरों सहित अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्रवाई करनी होगी और नियमित रूप से अपनी कार्रवाई का डाटा विभाग में भेजना होगा.

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि कई अफसर और अधिकारियों द्वारा राजस्व का लक्ष्य पूरा नही किया जा रहा है, जिसको लेकर संयुक्त परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश देने के बाद प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने संभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश देकर पाबंद किया है. साथ ही परिवहन विभाग में ट्रैक, एकल खिड़की सहित अन्य जगहों पर सुधार करने के निर्देश दिए है, जिससे कि परिवहन विभाग में आने वाले आम आदमी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें- दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात करेंगे मंत्री हरीश चौधरी, प्रदेश की राजनीति पर होगी चर्चा

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी डीटीओ और परिवहन इंस्पेक्टर उसको और लोडिंग चालान बिना परमिट वाहन निकलने वाले चालान जैसे अलग-अलग कार्य दिए गए हैं और उन सभी का एक निर्धारित टारगेट भी दिया गया है. जिसे पूरा नहीं करने पर अब संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.