ETV Bharat / city

डीजे कैडर के 109 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, देर रात जारी किया गया तबादला आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने सोमवार देर रात को एक आदेश जारी करते हुए जिला जज कैडर के 109 न्यायिक अधिकारियों की तबादला कर दिया.

transfer of 109 judicial officers,  Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:16 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने सोमवार देर रात को एक आदेश जारी करते हुए जिला जज कैडर के 109 न्यायिक अधिकारियों की तबादला कर दिया.

जारी आदेश के अनुसार पवन कुमार सिंघल को एडीजे बानसूर, मधुसूदन मिश्रा को एडीजे 5 उदयपुर, सीमा जुनेजा को एडीजे महुआ दौसा, कैलाश चंद्र को विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति जनजाति सीकर, जगदीश जानी को एडीजे बालोतरा, रमेश जोशी को एडीजे दातारामगढ़ सीकर, मधुसूदन राय को एडीजे गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, सत्यपाल वर्मा को एडीजे 1 जोधपुर महानगर, वरुण तलवार को एडीजे फतेहपुर सीकर में तबादला किया है.

पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

इसी तरह कृष्णचंद्र मोड को एडीजे 1 भीलवाड़ा, जमीर हुसैन को एडीजे बाड़ी धौलपुर ,पवन कुमार को विशेष न्यायाधीश दंगा ग्रस्त जयपुर महानगर प्रथम, जगदीश शर्मा को एडीजे लालसोट दौसा, प्रदीप वर्मा को एडीजे दो गंगानगर, अशोक कुमार टाक को एडीजे 4 रायसिंहनगर गंगानगर, राजेश शर्मा प्रथम को एडीजे लक्ष्मणगढ़ सीकर, बृजेश पवार को एडीजे 1 सांभर जयपुर जिला, राजीव बिजलानी को एडीजे 1 किशनगढ़बास अलवर में तबादला किया गया है.

शैल कुमारी को एडीजे सांचौर जालोर, रामअवतार सोनी को एडीजे 4 बीकानेर, जगदीश मीणा को एडीजे संख्या 1 सीकर, स्वाति शर्मा को एडीजे संख्या 1 कोटा, महेंद्र कुमार को एडीजे सवाई माधोपुर, डॉ. मनीषा चौधरी प्रथम को एडीजे पाली, नीतू आर्य को एडीजे सोजत पाली, इसरार खोखर को एडीजे शाहपुरा भीलवाड़ा, मदन गोपाल सोनी को एडीजे 2 किशनगढ़, रेखा चौधरी को एडीजे दौसा सहित 109 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने सोमवार देर रात को एक आदेश जारी करते हुए जिला जज कैडर के 109 न्यायिक अधिकारियों की तबादला कर दिया.

जारी आदेश के अनुसार पवन कुमार सिंघल को एडीजे बानसूर, मधुसूदन मिश्रा को एडीजे 5 उदयपुर, सीमा जुनेजा को एडीजे महुआ दौसा, कैलाश चंद्र को विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति जनजाति सीकर, जगदीश जानी को एडीजे बालोतरा, रमेश जोशी को एडीजे दातारामगढ़ सीकर, मधुसूदन राय को एडीजे गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, सत्यपाल वर्मा को एडीजे 1 जोधपुर महानगर, वरुण तलवार को एडीजे फतेहपुर सीकर में तबादला किया है.

पढ़ें- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम

इसी तरह कृष्णचंद्र मोड को एडीजे 1 भीलवाड़ा, जमीर हुसैन को एडीजे बाड़ी धौलपुर ,पवन कुमार को विशेष न्यायाधीश दंगा ग्रस्त जयपुर महानगर प्रथम, जगदीश शर्मा को एडीजे लालसोट दौसा, प्रदीप वर्मा को एडीजे दो गंगानगर, अशोक कुमार टाक को एडीजे 4 रायसिंहनगर गंगानगर, राजेश शर्मा प्रथम को एडीजे लक्ष्मणगढ़ सीकर, बृजेश पवार को एडीजे 1 सांभर जयपुर जिला, राजीव बिजलानी को एडीजे 1 किशनगढ़बास अलवर में तबादला किया गया है.

शैल कुमारी को एडीजे सांचौर जालोर, रामअवतार सोनी को एडीजे 4 बीकानेर, जगदीश मीणा को एडीजे संख्या 1 सीकर, स्वाति शर्मा को एडीजे संख्या 1 कोटा, महेंद्र कुमार को एडीजे सवाई माधोपुर, डॉ. मनीषा चौधरी प्रथम को एडीजे पाली, नीतू आर्य को एडीजे सोजत पाली, इसरार खोखर को एडीजे शाहपुरा भीलवाड़ा, मदन गोपाल सोनी को एडीजे 2 किशनगढ़, रेखा चौधरी को एडीजे दौसा सहित 109 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.