जोधपुर. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जोधपुर के प्रसिद्ध मिर्ची बड़े की बिक्री शुरू हो गई है. दो दिन पहले जालौरी गेट स्थित प्रसिद्ध दुकान के बाहर बल्लियां लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ इसकी अनदेखी करती रही. यह फोटो किसी ने राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को ट्वीट की तो उन्होंने जोधपुर के जालौरी गेट स्थित मिर्ची बड़े की दुकान का फोटो रिट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे इस तरह के उत्पाद को प्रमोट करने की आवश्कयता है जिससे लोग ज्यादा से ज्याद पसंद करें.
साथ ही उन्होंने जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह को भी ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी साथ मिलकर खाते हैं भाई साहब. चूंकि पर्यटन मंत्री हाल ही में केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का समर्थन कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने राजगढ सीआई के आत्महत्या प्रकरण में भी भाजपा की तरह सीबीआई जांच की मांग कर दी. ऐसे में विश्वेन्द्र सिंह की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिर्ची बड़ा खाने की इच्छा जताना राजनीतिक गलियारे में चर्चा बन गया.
-
This is the kind of content we actually need to promote to increase domestic footfall in #Rajasthan! Kabhi saath baith ke khate hai @gssjodhpur Bhai Sahib! Thank you for sharing @avinashkalla, but yes, social distancing should be followed. https://t.co/qOoeBaGcEw
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is the kind of content we actually need to promote to increase domestic footfall in #Rajasthan! Kabhi saath baith ke khate hai @gssjodhpur Bhai Sahib! Thank you for sharing @avinashkalla, but yes, social distancing should be followed. https://t.co/qOoeBaGcEw
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020This is the kind of content we actually need to promote to increase domestic footfall in #Rajasthan! Kabhi saath baith ke khate hai @gssjodhpur Bhai Sahib! Thank you for sharing @avinashkalla, but yes, social distancing should be followed. https://t.co/qOoeBaGcEw
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) May 28, 2020
पढ़ें- शेखावत की पहल पर बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train, 800 प्रवासियों की हुई घर वापसी
वहीं, इसको लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होने कहा कि वे राज्य के पर्यटन मंत्री हैं, ऐसे में अपने प्रदेश की किसी वस्तु को प्रमोट करना उनका कर्तव्य है और उन्होंने हमारे मिर्ची बड़े को पंसद किया है यह अच्छी बात है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे उनसे पारिवारिक संबंध है, ऐसे में मैं उनके घर मिर्ची बड़ा खाने उनके घर जाउं और वे मेरे घर आए तो इसमें राजनीति नहीं खोजनी चाहिए.