ETV Bharat / city

Jodhpur: Cyber Fraud और हवाला का कॉकटेल, फंसा कारीगर...सस्ते सोने के झांसे में आ गंवा दिए 7.80 लाख

जोधपुर में रहने वाले सोने के एक कारीगर से जालसाज ने फेसबुक के जरिए ठगी (Fraud Through FB) की. साइबर फ्रॉड ने सस्ते सोने का पहले ऑफर दिया फिर लाखों रुपए ऐंठ (Thug Swindled Lakhs Through Offer on Facebook) लिए. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में करा दी है. आखिर कैसे साइबर फ्रॉड और हवाला के कॉकटेल में फंस कारीगर ने गंवा दिए लाखों? आईए जानते हैं.

jodhpur
कारीगर ने गंवाए रुपए 7 लाख 80 हजार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 11:01 AM IST

जोधपुर. जोधपुर शहर में लंबे समय से सोने के आभूषण बनाने वाले एक बंगाली कारीगर को फेसबुक पर एक व्यक्ति ने सस्ता सोना उपलब्ध करवाने का ऑफर (Fraud Through FB) दिया. फेसबुक पेज के मार्फत मिले इस ऑफर पर कारीगर ने 7.80 लाख रुपए जमा करा दिए. इसके बाद भी सोना नही मिला. अलबत्ता फेसबुक से उस ठग ने अपनी आईडी ही हटा (Thug Swindled Lakhs Through Offer on Facebook) ली. कारीगर ने खंडा फलसा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

कैसे हुई ठगी?

पुलिस के मुताबिक बंगाली कारीगर मलिन जाना को फेसबुक पर राहुल पालीवाल नामक युवक से परिचय हुआ. उसने बताया कि आप सोने का काम करते हो और मैं व्यापारियों को सोना उपलब्ध करवाता हूं. राहुल पालीवाल ने मलिन को बाजार भाव से कम में सोना देने की बात कही. इस पर उसने 200 ग्राम सोना मांगा. इस एवज में राहुल पालीवाल ने उसे जालोरी गेट स्थित एक हवाला का काम करने वाले विक्रम के यहां रुपए जमा करवाने की बात कही, और शाम तक पार्सल मिलने का भरोसा दिलाया.

मलिन ने 7.80 लाख रुपए जमा करवा दिए. इसकी सूचना राहुल को दी, लेकिन शाम को पार्सल नही मिला. इसके बाद उसे अगले दिन मिलने की बात कही गई लेकिन पार्सल नहीं आया. राहुल दूसरे लोगों के नंबर देने लगा. मलिन ने पुलिस में जाने के बात कही तो कुछ देर में ही राहुल ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया. इस अकाउंट क्लोजिंग के चलते ठग की फोटो भी मलिन के पास नही है.
पढ़ें- Cyber Fraud with Old Man in Jodhpur - मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा अगर आपने KYC अपडेट नहीं की....ऐसे उड़ाए बुजुर्ग के खाते से 5 लाख

हवाला व्यापारी को पहले से पता था कि रुपए आएंगे

मलिन ने बताया कि राहुल से बात होने के बाद 2 जनवरी को जब वह विक्रम के यहां पहुंचा तो उसके बोलने से पहले ही विक्रम ने कहा कि 7 लाख 80000 लेकर आए हो, लाओ जल्दी जमा कराओ. रुपए देने के बाद उसे एक 10 का नोट दिया गया जिसकी पहचान पर यह रुपए अहमदाबाद में मिलने की बात कही. जिसकी सूचना मलिन ने राहुल को दे दी. मलिन ने विक्रम से कहा कि जब तक मुझे पार्सल नहीं मिल जाता यह रुपए आगे ट्रांसफर मत करना. इसके बावजूद उसने रुपए आगे अदा करवा दिए. मलिन का कहना है कि इसमे हवाला करने वाले कि भी मिलीभगत है. अब खंडाफलसा थाना पुलिस मामले (Thug Swindled Lakhs Through Offer on Facebook) की पड़ताल कर रही है.

जोधपुर. जोधपुर शहर में लंबे समय से सोने के आभूषण बनाने वाले एक बंगाली कारीगर को फेसबुक पर एक व्यक्ति ने सस्ता सोना उपलब्ध करवाने का ऑफर (Fraud Through FB) दिया. फेसबुक पेज के मार्फत मिले इस ऑफर पर कारीगर ने 7.80 लाख रुपए जमा करा दिए. इसके बाद भी सोना नही मिला. अलबत्ता फेसबुक से उस ठग ने अपनी आईडी ही हटा (Thug Swindled Lakhs Through Offer on Facebook) ली. कारीगर ने खंडा फलसा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

कैसे हुई ठगी?

पुलिस के मुताबिक बंगाली कारीगर मलिन जाना को फेसबुक पर राहुल पालीवाल नामक युवक से परिचय हुआ. उसने बताया कि आप सोने का काम करते हो और मैं व्यापारियों को सोना उपलब्ध करवाता हूं. राहुल पालीवाल ने मलिन को बाजार भाव से कम में सोना देने की बात कही. इस पर उसने 200 ग्राम सोना मांगा. इस एवज में राहुल पालीवाल ने उसे जालोरी गेट स्थित एक हवाला का काम करने वाले विक्रम के यहां रुपए जमा करवाने की बात कही, और शाम तक पार्सल मिलने का भरोसा दिलाया.

मलिन ने 7.80 लाख रुपए जमा करवा दिए. इसकी सूचना राहुल को दी, लेकिन शाम को पार्सल नही मिला. इसके बाद उसे अगले दिन मिलने की बात कही गई लेकिन पार्सल नहीं आया. राहुल दूसरे लोगों के नंबर देने लगा. मलिन ने पुलिस में जाने के बात कही तो कुछ देर में ही राहुल ने अपना फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया. इस अकाउंट क्लोजिंग के चलते ठग की फोटो भी मलिन के पास नही है.
पढ़ें- Cyber Fraud with Old Man in Jodhpur - मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा अगर आपने KYC अपडेट नहीं की....ऐसे उड़ाए बुजुर्ग के खाते से 5 लाख

हवाला व्यापारी को पहले से पता था कि रुपए आएंगे

मलिन ने बताया कि राहुल से बात होने के बाद 2 जनवरी को जब वह विक्रम के यहां पहुंचा तो उसके बोलने से पहले ही विक्रम ने कहा कि 7 लाख 80000 लेकर आए हो, लाओ जल्दी जमा कराओ. रुपए देने के बाद उसे एक 10 का नोट दिया गया जिसकी पहचान पर यह रुपए अहमदाबाद में मिलने की बात कही. जिसकी सूचना मलिन ने राहुल को दे दी. मलिन ने विक्रम से कहा कि जब तक मुझे पार्सल नहीं मिल जाता यह रुपए आगे ट्रांसफर मत करना. इसके बावजूद उसने रुपए आगे अदा करवा दिए. मलिन का कहना है कि इसमे हवाला करने वाले कि भी मिलीभगत है. अब खंडाफलसा थाना पुलिस मामले (Thug Swindled Lakhs Through Offer on Facebook) की पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.