ETV Bharat / city

Theft In Jodhpur: शादी में गया परिवार, चोरों ने लाखों की नगदी और गहनों पर किया हाथ साफ

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 1:09 PM IST

प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां बेलगाम होती जा रही है. जोधपुर जिले में दिन-दहाड़े चोरी (Theft in Jodhpur) का एक मामला सामने आया है. गुरुवार को अपने गांव शादी में गए एक परिवार के सूने मकान को चोरों ने निशाना बना लिया और लाखों का माल चुरा कर फरार हो गए.

THIEVES ROBBED A DESERTED HOUSE IN JODHPUR
मंडोर थाना जोधपुर

जोधपुर. सर्दी बढने के साथ ही शहर में चोरियों का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है. सावों की सीजन होने से लोगों के शादी विवाह में जाने से सूने घरों में चारों के लिए सेंध मारी करना (thieves robbed a deserted house in Jodhpur) आरामदायक हो गया है. प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है. मंडोर थाना क्षेत्र के निंबा निंबडी के पास नीलकंठ नगर में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के साथ भी यही हुआ. पीपाड के पास नानण के रहने वाले व्यवसायी राजूराम जाट अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को गांव गए थे. पीछे घर पर कोई नहीं था.

ताले तोड़कर घुसे चोर

8 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इस पर वह जोधपुर पहुंचे तो देखा की पूरा घर अस्त व्यस्त हो रखा था. सभी कमरों की अलमारियां तोड़ कर चारों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी. पुलिस को दी रिपोर्ट में राजूराम ने बताया कि घर में रखे 5 लाख 51 हजार नगद, करीब दस तोला सोने के आभूषण तीन किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं. करीब 13 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ (Theft In Jodhpur) कर दिया.

यह भी पढ़ें - Couple Attempted Suicide in Banswara: प्रेमी युगल ने जहरीली दवा का किया सेवन, हालत गंभीर

एक लाख रुपए का माल साफ

इसी तरह से चारों ने बनाड थाना क्षेत्र में रहने वाले गेस सिलेंडर सप्लाई करने वाले राजेंद्र मेघवाल के घर में भी चोरों ने सेंधमारी (Theft cases In Jodhpur Rajasthan) करते हुए करीब एक लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस के अनुसार रतकुडिया निवासी राजेंद्र थाना क्षेत्र के नांदडी में रहता है. 6 दिसंबर को पूरा परिवार शादी में गया था. इस दौरान घर पर छोटा भाई पिंटू था जो रात में छत पर बने कमरे में सो गया तभी रातके समय ही चोरों ने नीचे कमरों के ताले तोड कर सेंधमारी कर दी.

जोधपुर. सर्दी बढने के साथ ही शहर में चोरियों का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है. सावों की सीजन होने से लोगों के शादी विवाह में जाने से सूने घरों में चारों के लिए सेंध मारी करना (thieves robbed a deserted house in Jodhpur) आरामदायक हो गया है. प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आ रही है. मंडोर थाना क्षेत्र के निंबा निंबडी के पास नीलकंठ नगर में रहने वाले हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी के साथ भी यही हुआ. पीपाड के पास नानण के रहने वाले व्यवसायी राजूराम जाट अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को गांव गए थे. पीछे घर पर कोई नहीं था.

ताले तोड़कर घुसे चोर

8 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. इस पर वह जोधपुर पहुंचे तो देखा की पूरा घर अस्त व्यस्त हो रखा था. सभी कमरों की अलमारियां तोड़ कर चारों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी. पुलिस को दी रिपोर्ट में राजूराम ने बताया कि घर में रखे 5 लाख 51 हजार नगद, करीब दस तोला सोने के आभूषण तीन किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं. करीब 13 लाख के माल पर चोरों ने हाथ साफ (Theft In Jodhpur) कर दिया.

यह भी पढ़ें - Couple Attempted Suicide in Banswara: प्रेमी युगल ने जहरीली दवा का किया सेवन, हालत गंभीर

एक लाख रुपए का माल साफ

इसी तरह से चारों ने बनाड थाना क्षेत्र में रहने वाले गेस सिलेंडर सप्लाई करने वाले राजेंद्र मेघवाल के घर में भी चोरों ने सेंधमारी (Theft cases In Jodhpur Rajasthan) करते हुए करीब एक लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस के अनुसार रतकुडिया निवासी राजेंद्र थाना क्षेत्र के नांदडी में रहता है. 6 दिसंबर को पूरा परिवार शादी में गया था. इस दौरान घर पर छोटा भाई पिंटू था जो रात में छत पर बने कमरे में सो गया तभी रातके समय ही चोरों ने नीचे कमरों के ताले तोड कर सेंधमारी कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.