जोधपुर. शहर व आसपास के इलाकों में चोरों का आंतक बना हुआ है. हर दिन चोर घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. जहां भी मौका मिल रहा है वहां पर चोर हाथ आजमा रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
दिवाली की रात पूजा में रखी लक्ष्मी चूरा ले गए चोर
दिवाली की रात जहां एक परिवार की पूजा में रखी लक्ष्मी की मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी हो गए. चांदपोल के बाहर हनुमान बगेची के पास रहने वाले संदिप कच्छवाह के परिवार ने चार नवंबर की रात पूजा की थी. जिसके बाद घर के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं किए. माना जाता है कि दरवाजे बंद करने से लक्ष्मीजी नहीं आती है. लेकिन रात को लक्ष्मीजी नहीं आई चोर जरूर आ गए, चोरों ने पूजा में रखी लक्ष्मीजी की मूर्ति, चांदी के सिक्के, नकद व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोरों ने गैस सिलेंडर भी नहीं छोड़ा वह भी ले गए. संदीप कच्छवाह ने अब इस मामले की रिपोर्ट सूरसागर थाने में दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur: बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, एक युवक मौत...2 घायल
ले गए 40 केवी का ट्रांसफार्मर
शहर के मंडोर इलाके में पोल पर लगा डिस्कॉम का ट्रांसफार्मर भी चोरों ने नहीं छोड़ा. सूनी रोड पर लगा 40केवी का ट्रांसफार्मर चोर चोरी कर ले गए, साथ में जिस लोहे के स्टेंड पर ट्रांसफार्मर लगाया गया था उसे भी चोर ले गए. इसको लेकर मंडोर वृत के इंद्रोका डिस्कॉम कार्यालय के जेईएन जितेंद्र खोजा ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि 6 नवंबर की मध्यरात्रि के बाद ट्रांसफार्मर से सप्लाई बाधित हो गई. जिसके के बाद बेरी गंगा मंदिर के सामने की सडक के ट्रांसफार्मर को जांचने के लिए टीम गई तो वहां पर ट्रांसफार्मर ही गायब मिला. विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.