ETV Bharat / city

आपसी रंजिश में हत्या के बाद सबूत मिटाने को आग में जला दिया था शव, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के बनाड़ा थाना क्षेत्र में कबाड़ में मिले जले शव के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में हत्या के बाद आरोपी ने शव को कबाड़ में फेंक कर आग लगा दी थी ताकि साक्ष्य मिट जाए.

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:20 PM IST

आपसी रंजिश,  कबाड़ में जला शव , आरोपी गिरफ्तार , जोधपुर समाचार,  mutual enmity , dead body, burnt in junk,  accused arrested,  jodhpur news
आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर. बनाडा थाना क्षेत्र में 14 जुलाई की रात को कबाड़ में लगी आग में मिले शव के मामले का खुलासा हो गया है. कबाड़ मालिक तुलछाराम की आग में जलने से मौत नहीं हुई थी बल्कि आपसी रंजिश में हत्या करने के बाद उसे आग में फेंका गया था जिससे शव पूरी तरह जल जाए और किसी को कुछ पता नहीं चले. लेकिन समय रहते आग को फायर बिग्रेड ने बुझा दिया जिसके चलते तुलछाराम का शव पूरी तरह से नहीं जला.

इसके बाद परिजनों ने इस प्रकरण में हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था. परिजनों ने इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. इधर मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने भी तेजी दिखाई गहन छानबीन की. आज पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी जबरनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया.

पढ़ें: धौलपुर: इनामी बदमाश गिर्राज गुर्जर गिरफ्तार, डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में रही थी मुख्य भूमिका

थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि जबरनाथ की तुलछाराम से हत्या से करीब 15-20 दिन पहले कहासुनी हो गई थी. 14 जुलाई की रात को रंजिश के चलते बदला लेने के लिए जबरनाथ कबाड़ के गोदाम पहुंचा और तुलछाराम के सिर पर कुल्हाडी से वार किया.

इससे तुलछाराम जमीन पर गिर गया और उसका सिर एक पत्थर से टकारा गया. पत्थर पर खून लग गया जिसे जबरनाथ ने गोदाम के पीछे फेंक दिया था. पुलिस ने पत्थर बरामद किया जिस पर खून के निशान व तुलछाराम के बाल चिपके हुए थे. जबरनाथ ने पुलिस को बताया कि उसने कुल्हाड़ी से वार करने के बाद गोदाम में रखे रद्दी के कार्टन उस पर गिराकर आग लगा दी.

जोधपुर. बनाडा थाना क्षेत्र में 14 जुलाई की रात को कबाड़ में लगी आग में मिले शव के मामले का खुलासा हो गया है. कबाड़ मालिक तुलछाराम की आग में जलने से मौत नहीं हुई थी बल्कि आपसी रंजिश में हत्या करने के बाद उसे आग में फेंका गया था जिससे शव पूरी तरह जल जाए और किसी को कुछ पता नहीं चले. लेकिन समय रहते आग को फायर बिग्रेड ने बुझा दिया जिसके चलते तुलछाराम का शव पूरी तरह से नहीं जला.

इसके बाद परिजनों ने इस प्रकरण में हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया था. परिजनों ने इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. इधर मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने भी तेजी दिखाई गहन छानबीन की. आज पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी जबरनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया.

पढ़ें: धौलपुर: इनामी बदमाश गिर्राज गुर्जर गिरफ्तार, डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में रही थी मुख्य भूमिका

थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि जबरनाथ की तुलछाराम से हत्या से करीब 15-20 दिन पहले कहासुनी हो गई थी. 14 जुलाई की रात को रंजिश के चलते बदला लेने के लिए जबरनाथ कबाड़ के गोदाम पहुंचा और तुलछाराम के सिर पर कुल्हाडी से वार किया.

इससे तुलछाराम जमीन पर गिर गया और उसका सिर एक पत्थर से टकारा गया. पत्थर पर खून लग गया जिसे जबरनाथ ने गोदाम के पीछे फेंक दिया था. पुलिस ने पत्थर बरामद किया जिस पर खून के निशान व तुलछाराम के बाल चिपके हुए थे. जबरनाथ ने पुलिस को बताया कि उसने कुल्हाड़ी से वार करने के बाद गोदाम में रखे रद्दी के कार्टन उस पर गिराकर आग लगा दी.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.