ETV Bharat / city

Corona के प्रभाव के बीच महिलाएं ऐसे मना रही तीज का पर्व - Kajali Teej in Jodhpur

जोधपुर में कजली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. महिलाएं कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए इस त्योहार को मना रही हैं. बता दें कि जोधपुर शहर में मौसम अनुकूल रहने पर चंद्रोदय रात 9:32 पर होगा.

Kajali Teej festival,  Kajali Teej in Jodhpur
कॉलोनी में ही मनाया जा रहा तीज का पर्व
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:13 PM IST

जोधपुर. शहर में तीज का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. कजली तीज पर सुहागिनों की ओर से अपने पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याओं की ओर से सुयोग्य वर की कामना को लेकर तीज का व्रत रखा जाता है. हर वर्ष तीज के त्योहार पर महिलाएं एकत्रित होकर इस त्योहार को मनाती हैं, लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण महिलाओं द्वारा कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए इस त्योहार को मनाया जा रहा है.

कॉलोनी में ही मनाया जा रहा तीज का पर्व

कजली तीज के दौरान चंद्र प्रधान व्रत रखने वाली तीजणियां दिनभर निराहार रहकर रात्रि चंद्रोदय के दर्शन हुआ पूजन कर व्रत का पारण करेगी. साथ ही परंपरा के अनुसार चावल के आटे से निर्मित सत्तू बनाकर उनसे अखंड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त करेगी. जोधपुर शहर में मौसम अनुकूल रहने पर चंद्रोदय रात 9:32 पर होगा.

पढ़ें- Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार महिलाएं तीज से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण एक साथ नहीं कर पाएगी. मंदिरों एवं शिवालय के कपाट बंद होने के कारण इस बार महिलाएं भगवान के दर्शन भी नहीं कर सकेगी. इसी कड़ी में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके के शंकर नगर में भी कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने झूला झूल कर तीज का पर्व मनाया और सभी महिलाओं की ओर से अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की गई.

जोधपुर. शहर में तीज का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. कजली तीज पर सुहागिनों की ओर से अपने पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याओं की ओर से सुयोग्य वर की कामना को लेकर तीज का व्रत रखा जाता है. हर वर्ष तीज के त्योहार पर महिलाएं एकत्रित होकर इस त्योहार को मनाती हैं, लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण महिलाओं द्वारा कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए इस त्योहार को मनाया जा रहा है.

कॉलोनी में ही मनाया जा रहा तीज का पर्व

कजली तीज के दौरान चंद्र प्रधान व्रत रखने वाली तीजणियां दिनभर निराहार रहकर रात्रि चंद्रोदय के दर्शन हुआ पूजन कर व्रत का पारण करेगी. साथ ही परंपरा के अनुसार चावल के आटे से निर्मित सत्तू बनाकर उनसे अखंड सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त करेगी. जोधपुर शहर में मौसम अनुकूल रहने पर चंद्रोदय रात 9:32 पर होगा.

पढ़ें- Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इस बार महिलाएं तीज से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण एक साथ नहीं कर पाएगी. मंदिरों एवं शिवालय के कपाट बंद होने के कारण इस बार महिलाएं भगवान के दर्शन भी नहीं कर सकेगी. इसी कड़ी में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके के शंकर नगर में भी कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने झूला झूल कर तीज का पर्व मनाया और सभी महिलाओं की ओर से अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.