जोधपुर. शहर की तापी बावड़ी अपने आप में खास पहचान रखती है, क्योंकि इसका निर्माण विशेष तरीके से किया गया है. इसी के चलते सर्दी और गर्मी में इसका पानी मौसम के अनुसार उपलब्ध होता है. करीब डेढ़ सौ फीट गहरी इस बावड़ी का निर्माण साल 1608 में तापो जी ने करवाया था, जिसके चलते इसका नाम तापी बावड़ी पड़ा और यह बावड़ी तापी बावड़ी के नाम से प्रसिद्ध हो गई.
बावड़ी की खास विशेषताएं भी है, इसका निर्माण इतना विशाल है कि चार बड़े दरवाजे जिन्हें पोल कहा जाता है, बनाए गए हैं. साथ ही अलग-अलग चार भागों में बावड़ी का निर्माण करवाया गया है. एक दौर ऐसा भी आया, जब यह बावड़ी पूरी तरह कचरा केंद्र बन गई. लेकिन करीब डेढ़ साल पहले एक आयरिश पर्यटक केरोन की नजर इस पर पड़ी तो उसने इसकी सफाई का जिम्मा उठाया.
केरोन की लगन देख स्थानीय युवा आगे आए. इसके बाद मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट और इंटेक्स चैप्टर जोधपुर ने मदद की. कई टन कचरा यहां से निकाला गया और बावड़ी के पानी को शुद्ध किया गया. आज बावड़ी का पानी पूरी तरह से शुद्ध है और लोग इसे घरों में भी काम में लेने लगे हैं. बता दें कि करीब डेढ़ हजार घरों में यहां का पानी जाता है.
जोधपुर शहर की बड़ी समस्या है भूजल स्तर में बढ़ोतरी, जिसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग भी बावड़ी के पानी का दोहन करने लगा है. जिससे जलस्तर नहीं बढ़ सका. बावड़ी की सफाई में महती भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय युवा राहुल बोड़ा ने बताया कि आयरिश पर्यटक की पहल के चलते ही आज यह बावड़ी साफ हुई है और उसका पानी पीने योग्य है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार
कार्तिक पूर्णिमा पर इस वर्ष बावड़ी को एक बेहतरीन जल स्रोत के रूप में बताने के लिए दीपदान का आयोजन किया गया. जिसमें जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. शेखावत ने जल स्रोतों के संरक्षण की इस पहल को भी सराहा.