जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिंडिकेट की बैठक का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में आयोजित की गई सिंडीकेट बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
शनिवार को आयोजित हुई सिंडिकेट की बैठक में 29 मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें शिक्षकों को वित्तीय लाभ देना, प्रोविजनल डिग्री पर परीक्षा कंट्रोलर के हस्ताक्षर पर आपत्ति के बाद हस्ताक्षर करने वाले पद पर चर्चा, 7 सरकारी कॉलेजों को स्थाई संबद्धता देने, प्राइवेट कॉलेज को संबद्धता देने, शुल्क में बढ़ोतरी पर चर्चा, ओल्ड कैंपस में चाणक्य की प्रतिमा न्यू कैंपस में मुंशी प्रेमचंद और महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सिंडिकेट की बैठक में चर्चा हुई.
पढ़ेंः दौसाः पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, पुलिस ने किया बरामद
सिंडिकेट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन मुख्य मामला शिक्षक भर्ती को लेकर था. साल 2012-13 मई से जो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लंबित चल रही थी और जिन शिक्षकों पर केस चल रहे थे उन मामलों को भी वापस ले लिया गया है. जल्द ही सभी शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी.
पढ़ेंः जोधपुर: गोतावरराय नदी में बही बोलेरो, क्रेन की सहायता से चार लोगों को सुरक्षित बचाया
शहर विधायक और सिंडिकेट सदस्य मनीषा पंवार ने बताया कि उच्च विद्यालय की आय बढ़ाने के भी जल्द से जल्द प्रयास किए जाएंगे और जिन पेंशनर को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा उस समस्या के बारे में भी राजस्थान सरकार को अवगत कराया जाएगा. जिससे सभी पेंशनर की पेंशन का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके. बता दें कि सिंडिकेट की बैठक के दौरान पेंशनर की ओर से हंगामा भी किया गया था.