जोधपुर. जिले की बोरानाड़ा में संचालित एक एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में पेमेंट को लेकर हुई मारपीट में एक सप्लायर की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. जिसके चलते रविवार को करीब 150 से 200 लोगों की भीड़ ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं बोरानाड़ा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि दिनांक 11 को फरसाराम का किसी फैक्ट्री मालिक से विवाद हुआ था. उस दौरान चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई. जानकारी मिलने पर एसीपी मांगीलाल राठौड़ और थानाधिकारी ने उक्त प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सरिस्का में वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बंधक बनाकर मारपीट
मृतक के पुत्र नरेश और नंदलाल की ओर से उक्त घटनाक्रम में फैक्ट्री मालिक मनीष के विरोध प्रकरण दर्ज करवाया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई है.