जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में ससुर ने अपनी पुत्रवधू पर बेटे को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. हत्या में पत्नी के प्रेमी के शामिल होने का शक (Wife And Her Lover Accused Of Murder) भी जाहिर किया है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुत्रवधू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस मृतक के शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के थबुकडा गांव निवासी रिडमल जाट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गया हुआ था. घर पर उसका बेटा अशोक और उसकी पत्नी रिंकू ही थे. दोपहर करीब 3-4 बजे जब वापस लौटे तो अशोक को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो वह पलंग पर पड़ा हुआ था. आवाज देने पर भी नहीं उठा.
पढ़ें : Suicide Case in Churu : फांसी के फंदे पर लटक युवक ने की आत्महत्या
रिडमल ने अपने भाई और पड़ोसी को बुलाया जिनकी मदद से उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिडमल जाट का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू रिंकू और उसके साथ विकास ने अशोक को जहर (Jodhpur Crime News) देकर मार दिया. पिछले दो महीनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. ससुर ने आरोप लगाया कि रिंकू कह चुकी थी कि वह विकास के साथ जाना चाहती है. एक बार दोनों ने बैठाकर समझाया भी था, लेकिन रिंकू मान नहीं रही थी. वह कई बार कह चुकी थी कि वह अशोक को जहर दे देगी.
नर्सिंग कर रखी है पुत्रवधू ने : रिडमल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अशोक और रिंकू की शादी अगस्त 2017 में हुई थी. रिंकू बावड़ी तहसील के गुगड़वाल की रहने वाली है. अशोक की पत्नी रिंकू ने नर्सिंग कर रखी है. विकास भी नर्सिंग कर चुका है. उन्हें मेडिकल से जुड़ी जानकारी भी है. दोनों ने मिलकर उसके बेटे को जहर देकर मारा है.