ETV Bharat / city

जन अनुशासन पखवाड़ा: जोधपुर में सख्ती बढ़ी, सुबह 11 बजे बाद कोई दुकान नहीं खुलेगी

जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जोधपुर में सख्ती बढ़ा दी गयी है. सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खाद्य सामग्री व डेयरी खुली रहेंगी. इसके बाद में अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सीज करने की कार्रवाई मंगलवार से प्रारंभ हो गई है.

jan anushashan pakhwara,  jodhpur news
जन अनुशासन पखवाड़ा
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:45 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में सोमवार से शुरू हुए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस कमिश्नर द्वारा संशोधित आदेश जारी कर और ज्यादा सख्ती कर दी गई है. इन आदेशों के तहत जोधपुर में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खाद्य सामग्री व डेयरी खुली रहेंगी. इसके बाद में अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सीज करने की कार्रवाई मंगलवार से प्रारंभ हो गई है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

मंगलवार को शहर के कई इलाकों में नगर निगम और पुलिस की टीमों ने मिलकर तय समय के बाद खुलने वाली दुकानों को सीज कर दिया. खास बात यह रही कि कई जगह तो दुकानदार शटर गिराकर अंदर ही बैठे थे. जिन्हें निगम व पुलिस की टीम ने खुलवाया और फिर कार्रवाई की. पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सुबह 6 से 11 बजे के बाद कोई भी खाद्य सामग्री की दुकान नहीं खुलेगी. इसके बाद शाम 5 से 7 तक फल सब्जी के ठेले से बिक्री हो सकेगी.

जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जोधपुर में सख्ती

इसके अलावा राज्य सरकार की गाइडलाइन में दी गई कई तरह की छूट को जोधपुर में संशोधित किया गया है. जिससे कम से कम लोगों की आवाजाही रहे. गौरतलब है कि जोधपुर में बीते 4 दिनों में 5700 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन कड़े फैसले ले रहा है.

जोधपुर. राजस्थान में सोमवार से शुरू हुए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत जोधपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस कमिश्नर द्वारा संशोधित आदेश जारी कर और ज्यादा सख्ती कर दी गई है. इन आदेशों के तहत जोधपुर में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खाद्य सामग्री व डेयरी खुली रहेंगी. इसके बाद में अगर कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सीज करने की कार्रवाई मंगलवार से प्रारंभ हो गई है.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी

मंगलवार को शहर के कई इलाकों में नगर निगम और पुलिस की टीमों ने मिलकर तय समय के बाद खुलने वाली दुकानों को सीज कर दिया. खास बात यह रही कि कई जगह तो दुकानदार शटर गिराकर अंदर ही बैठे थे. जिन्हें निगम व पुलिस की टीम ने खुलवाया और फिर कार्रवाई की. पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सुबह 6 से 11 बजे के बाद कोई भी खाद्य सामग्री की दुकान नहीं खुलेगी. इसके बाद शाम 5 से 7 तक फल सब्जी के ठेले से बिक्री हो सकेगी.

जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान जोधपुर में सख्ती

इसके अलावा राज्य सरकार की गाइडलाइन में दी गई कई तरह की छूट को जोधपुर में संशोधित किया गया है. जिससे कम से कम लोगों की आवाजाही रहे. गौरतलब है कि जोधपुर में बीते 4 दिनों में 5700 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन कड़े फैसले ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.