जोधपुर. राजस्थान में जयपुर के बाद जोधपुर में तेजी से कोरोना रोगियों का ग्राफ बढ़ रहा है. जोधपुर में अब तक 17 हजार से अधिक नमूने लिए गए हैं. वहीं शुक्रवार शाम तक जिले में 18 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद कुल संख्या 528 हो गई है.
इससे कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका भी गहरा रही है. लेकिन चिकित्सा विभाग इससे इनकार कर रहा है. जयपुर के रामगंज की तरह ही जोधपुर में भी भीतरी शहर ही हॉट स्पॉट बना हुआ है. गुरुवार तक जोधपुर के करीब 2 से 3 हजार सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. ऐसे में जोधपुर में संख्या और बढ़ सकती है.
भीतरी शहर के नागौरी गेट, उदय मंदिर से शुरू हुआ कोरोना का कहर परकोटा के कबूतरों का चौक और जालप मौहल्ला तक पहुंच गया. इसके अलावा सोजती गेट नई सड़क पर भी रोगियों की संख्या का अंबार लगा हुआ है. जोधपुर के नजदीकी गांव में भी बुधवार को 5 पॉजिटिव मामले सामने आ गए थे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार बड़ी संख्या में रोगियों का सामने आने का कारण हमारी जांच को लेकर अपनाई गई आक्रामक नीति है.
हमने भीतरी शहर में लगतार सैंपलिंग की. अब इसका दायरा बढ़ा दिया है. शहर के अन्य इलाकों में प्रतिदिन 650 टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा लोग खुद भी चलकर जांच के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए मामलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर हमारा फोकस है. जिससे इस चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि बाड़मेर में गत दिनों एक पॉजिटिव मामला आया था. उसके संपर्क में आने से ही लूणी क्षेत्र में पॉजिटिव मामले आए हैं. इनकों भी हमारी टीमों ने ढूंढ कर निकाला है.
पढ़ें: स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए रोगियों को पहले से क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. जोधपुर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा बताते हैं कि 24 घंटे में जो रोगी सामने आए हैं, उनमें 47 तो पहले से ही क्वॉरेंटाइन में हैं. जोधपुर में अभी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रोगी सामने आ रहे हैं.
नगर निगम के 50 वार्ड तक फैला कोरोना
जोधपुर में नगर निगम उत्तर और दक्षिण के कुल 160 वार्ड हैं. इनमें अब तक 50 वार्डों तक कोराना का संक्रमण पहुंच चुका है. इनमें 37 वार्ड भीतरी क्षेत्र हैं. जिनमें नागौरी गेट, उदय मंदिर सोजती गेट, कबूतरों का चौक जैसे क्षेत्र आते हैं.
बाहरी क्षेत्र में भी आने लगे रोगी
5 दिनों में कोरोना का प्रसार भीतरी शहर से निकल कर बाहरी भागों में भी जा पहुंचा है. रातानड़ा से लगते मोहनपुरा क्षेत्र में एक रोगी की मौत के बाद चार मामले सामने आए. इसके अलावा रतनाड़ा में भी तीन मामले आए हैं. इसके अलावा भीतरी शहर से लगते हुए सिवांची गेट से प्रतापनगर के इलाकों में भी लगातार रोगी सामने आ रहे हैं. पॉजिटिव आए मामलों में 100 से ज्यादा रोगी ठीक भी हो चुके हैं जबकि सात की मौत हो चुकी है.