जोधपुर. जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को लेकर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया. व्याख्यान में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पुस्पेंद्र सिंह भाटी, मुख्य वक्ता के तौर पर राजस्थान सूचना आयुक्त जयपुर प्रो. नारायण बारठ ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी सी त्रिवेदी ने की. व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका और योगदान को विस्तार से बताया. व्याख्यान के मुख्य वक्ता राज्य सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने अपने संबोधन में कहा कि देश में पत्रकारों को बहुत ही इज्जत की दृष्टि से देखा जाता है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम में कई स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार थे.
पढ़ें- राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर
उन्होंने पत्रकारों को अधिक से अधिक प्रश्न पूछने की बात कही. बारेठ ने कहा कि जितना प्रश्न सारगर्भित होगा उतना ही उत्तर सारगर्भित रहेगा. वहीं न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि संवाद संवाद स्थापित करने के लिए मीडिया की महत्ता को बताया और कहा कि संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है आम लोगों के साथ-साथ मीडिया को भी पूर्ण स्वतंत्रता है.