जोधपुर. शहर के बासनी औद्योगिक थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी पर जुआ गुब्बा चलने का खुलासा हुआ है. हालांकि, पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए जुआघर को बंद करवा दिया. 10 से 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
खास बात यह है, इस कार्य में अन्य थाना के स्टाफ की भी मदद ली गई, जिसके बाद बासनी थाने पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, बासनी थाने के पास स्थित ईएसआई अस्पताल के पास एक भवन में जुआ गुब्बा चलता है. संचालकों ने इस दिवाकर को कैसीनो का रूप दे रखा था, जिसमें बाकायदा नंबर पर रुपए लगाए जाते हैं. इसका एक वीडियो बुधवार को सामने आ गया, जिसके तुरंत बाद एसीपी नूर मोहम्मद ने मय जाब्ते के मौके पर जाकर कार्रवाई करते हुए जुआ घर बंद करवाया.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 17 क्विंटल खैर की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
एसीपी ने बताया, ईएसआई अस्पताल के पास जुआ सट्टा चलने की बात सामने आई थी. उसके बाद बासनी थाने के साथ सर्कल के अन्य थाने के स्टॉफ की भी मदद ली गई. वे खुद भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें दस से बारह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह जुआ घर कई दिनों से चल रहा था. लेकिन इसके बावजूद बासनी थाना पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. वीडियो सामने आने के बाद ही कार्रवाई हुई.