ETV Bharat / city

जोधपुर: प्याज की बोरियों के नीचे थीं 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां...तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

जोधपुर की बाप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां बरामद की. पुलिस ने तस्कर और उसके वाहन को कब्जे में ले लिया. गोलियों की अनुमानित कीमत 35 लाख है.

The action of the father police of Jodhpur
नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:03 PM IST

फलौदी(जोधपुर). संक्रमण के इस दौर में भी नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. बाप पुलिस ने 1,80,000 नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया अवैध मादक पदार्थाें के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

पुलिस थाना बाप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी दीपक कुमार और वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने मुखबीर की सूचना पर फलौदी-बीकानेर हाइवे-11 पर नाकाबंदी करवाई. इस दौरान फलौदी से बीकानेर की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया गया. गाड़ी में प्याज की बोरियां थीं. पुलिस ने बोरियां हटाई तो उसके नीचे 6 कार्टन में 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां मिली.

पढ़ें -राजधानी में हैवानियत: एंबुलेंस में खानाबदोश महिला से गैंगरेप, आरोपी चालक और साथी फरार

कार्रवाई में पुलिन ने श्रीगंगानगर निवासी आरोपी तस्कर इलास मिरासी को वाहन के साथ ही दबोच लिया. नशे की इन गोलियों की अनुमानित कीमत 35 लाख बताई जा रही है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को अंजाम देने में बाप पुलिस थाना और कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों के पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

फलौदी(जोधपुर). संक्रमण के इस दौर में भी नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. बाप पुलिस ने 1,80,000 नशीली गोलियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया अवैध मादक पदार्थाें के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

पुलिस थाना बाप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी दीपक कुमार और वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने मुखबीर की सूचना पर फलौदी-बीकानेर हाइवे-11 पर नाकाबंदी करवाई. इस दौरान फलौदी से बीकानेर की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया गया. गाड़ी में प्याज की बोरियां थीं. पुलिस ने बोरियां हटाई तो उसके नीचे 6 कार्टन में 1 लाख 80 हजार नशीली गोलियां मिली.

पढ़ें -राजधानी में हैवानियत: एंबुलेंस में खानाबदोश महिला से गैंगरेप, आरोपी चालक और साथी फरार

कार्रवाई में पुलिन ने श्रीगंगानगर निवासी आरोपी तस्कर इलास मिरासी को वाहन के साथ ही दबोच लिया. नशे की इन गोलियों की अनुमानित कीमत 35 लाख बताई जा रही है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को अंजाम देने में बाप पुलिस थाना और कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों के पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.