जोधपुर. राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में तम्बाकू और पान मसाले की बिक्री पर रोक लगाई है. इसके साथ ही राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के नियमों में भी तंबाकू की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ 1000 रुपए का जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है.
इसके विपरीत जोधपुर शहर में कई लोगो की ओर से अवैध रूप से तंबाकू और पान मसाले की बिक्री की जा रही है और ग्राहकों से मनमानी कीमत वसूल की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जोधपुर की उदयमंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एक दुकान से काफी मात्रा में तंबाकू और पान मसाला जब्त किया है.
पढ़ें- प्रवासी मजदूरों के बनेंगे जॉब कार्ड, मनरेगा के माध्यम से मिलेगा रोजगारः प्रभारी सचिव
उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उदयमंदिर थाना क्षेत्र में कमला नगर महाविद्यालय के पास एक दुकान पर तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला की बिक्री की जा रही है, जिस पर पुलिस ने डिकॉय को भिजवाया.
इस दौरान दुकानदार की ओर से डिकॉय को समान देने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक को गिरफ्तार कर सभी माल को जब्त कर लिया. इसके साथ ही दुकानदार के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है.