जोधपुर. बासनी थाना एरिया में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा बासनी थाने के समीप बाबा रामदेव मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 6 लोगों को एमडीएम और एम्स में भर्ती कराया गया है. मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है.
जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से मलबे में कुल कई लोग दब गए थे. अब तक जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 15 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकि 6 लोगों को एमडीएम और एम्स में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: पत्नी के लौट आने की राह देखता रहा पति...4 दिन बाद घर आई लाश
हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर के पहुंचने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. साथ हादसे वाली जगह से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. हादसे वाले स्थान पर पुलिस बल सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. एसडीआरएफ, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, निगम कर्मचारी,पुलिसकर्मियों द्वारा मलबे को हटाने का काम जारी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को हिरासत में लिया है. जबकि, फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही है. जोधपुर के पुलिस कमिश्ननर जोस मोहन ने कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.