जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में रविवार यानी 30 जनवरी को एक मॉडल ने होटल की 7वीं मंजिल के कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मॉडल गुनगुन उपाध्याय को ब्लैकमेल करने वाली गैंग उसके मार्फत कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप (Trying to Implicate Cabinet Minister Ramlal Jat) करने के प्रयास में थी.
इसको लेकर ब्लैकमेलर गुनगुन को भीलवाड़ा लेकर गए थे, लेकिन गुनगुन ने उनका काम करने से इंकार कर दिया. लेकिन वह लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे, जिससे परेशान होकर गुनगुन ने जोधपुर पहुंचते ही होटल लॉर्ड इन की छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल, उसका उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. पुलिस ने इस प्रकरण में भीलवाड़ा निवासी मास्टरमाइंड अक्षत शर्मा व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों ने गुनगुन के कुछ वीडियो बना लिए थे, जिसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगे (jodhpur model suicide attempt case) और उससे कहा कि भीलवाड़ा में हमारा एक काम है जो तुम्हें मंत्री से करवाना है. आरोपियों का प्लान था कि मॉडल को भेजकर मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप कर लिया जाए. जिसके बाद वे उससे कोई भी काम करवा सकते थे.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है मास्टरमाइंड अक्षत शर्मा...
जब गुनगुन ने काम करने से मना कर दिया तो अक्षत शर्मा ने दीपाली व एक अन्य लड़की को मंत्री के कार्यालय भेजा, लेकिन उन्होंने वह काम करने से मना कर दिया. पुलिस के अनुसार अक्षत शर्मा पहले भी इस तरह के एक ब्लैकमेल प्रकरण में (Accused Were Blackmailing Victim Model) गिरफ्तार हो चुका है. उसने जयपुर में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल किया था.