जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत महिला शक्ति टीम को पिछले पंद्रह दिनों से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही थी. जिसका बुधवार को समापन कार्यक्रम रखा गया. प्रदेश में हो रहे महिला अपराधों को कम करने के लिए महिला शक्ति टीम काम करती है. कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- पपला गुर्जर गैंग का अर्धनग्न कर शहर में जुलूस निकालने पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से महिला शक्ति टीम का वर्ष 2018 में गठन किया गया था. वर्तमान में महिला शक्ति टीम में 28 महिला पुलिस कांस्टेबल कार्यरत हैं. सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में चैन स्नैचिंग, पीछे से किए गए हमले से बचने और छेड़खानी से खुद को बचाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया.
ट्रेनिंग लेने वाली लगभग 28 महिला कांस्टेबल 4 गुटों में जोधपुर के अलग-अलग हिस्सों में गश्त करेंगी. साथ ही यह महिलाएं सरकारी गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी महिलाओं को आत्म सुरक्षा को लेकर जागरूक करेंगी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि जोधपुर में महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण बनाना ही मुख्य उद्देश्य है. साथ ही महिलाएं खुद मौके पर ही घटना से निपटने में सक्षम हों, इसलिए इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है.
वहीं महिला शक्ति टीम की कांस्टेबल शारदा का कहना है कि वे अपने आपको काफी भाग्यशाली समझती है. उन्हें पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा महिला शक्ति टीम में शामिल किया गया. साथ ही शारदा ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर जाकर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करेंगी.