जोधपुर. अभ्यास के दौरान 10 पैरामिलिट्री फोर्स के कैप्टन अंकित गुप्ता गुरुवार को पानी में लापता हो गए थे, जिसके बाद पांचवें दिन भी उनकी तलाश जारी है. पांचवें दिन भी कैप्टन अंकित गुप्ता का कोई पता नहीं लग पाया है. हालांकि मौके पर मार्कोस कमांडो, एनडीआरएफ की टीम सहित नेवी के एक्सपर्ट कमांडो द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है और पानी में लापता हुए कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाश की जा रही है.
सोमवार शाम को अचानक सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर काफी हलचल बढ़ गई. तखत सागर की एक जगह पर काफी सारी बोट आ गईं और वहां पर जोरों शोरों से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. साथ ही मौके पर पुलिस सहित अन्य अधिकारियों के मूवमेंट में भी अचानक से परिवर्तन आया है. आर्मी के जवानों ने आसपास के पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही रोड पर किसी को भी रुकने की इजाजत नहीं दी जा रही है और फोटो वीडियो लेने पर भी पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है.
पढ़ें- उदयपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार फौजी की मौत
संभवतः पानी में लापता हुए कैप्टन अंकित गुप्ता को लेकर गोताखोरों को किसी प्रकार की कोई जानकारी मिली होगी. जिसके बाद ही मौके पर अचानक से हलचल काफी तेज हो गई. फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है.