जोधपुर. कोरोना संक्रमण से जोधपुर शहर को बचाने के लिए जोधपुर नगर निगम ने शहर में सेनिटाइज शुरू कर दिया है. बता दें कि यह सेनिटाइज हाइपोक्लोराइड के घोल से किया जा रहा है. जिसके लिए निगम ने अपने पूरे सफाई कर्मियों को काम पर लगाया है.
बता दें कि निगम की तरह कुछ युवा भी इस कार्य में आगे आये है जो खुद ही स्वयं प्रेरणा से संक्रमण से शहर को बचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर छिड़काव कर रहे हैं. मनीष बोराणा बताते हैं कि हम 15 साथी हैं जो शहर में अलग-अलग सार्वजनिक जगहों पर जाकर संक्रमण नहीं हो इसके लिए छिड़काव कर रहे हैं.
नगर निगम ने भी अपना पूरा दस्ता सड़कों पर उतार रखा है. निगम की छोटी दमकलों को इस काम में लिया जा रहा है. जिनमें पानी के साथ हाइपोक्लोराइड मिला कर स्प्रे किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए
गौरतलब है कि जोधपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब आने वाले दिनों में सोसायटी में संक्रमण नहीं फैले इसके लिए एहतियातन हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है. क्योंकि यह माना जाता है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला कहीं सामने आता है तो उसके 3 सप्ताह बाद यह सोसायटी में फैलने लगता है. शहर को बचाने के लिए यह काम शुरू किया गया है.