भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश में राज्य सरकार की कोरोना से जंग जारी है, सरकार के साथ-साथ कांग्रेस संगठन भी इस लड़ाई में अहम भूमिका अदा कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी लगातार संगठन से कोरोना को लेकर किए जा रहे कामों का फीडबैक ले रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 28 अप्रैल को 2019 लोकसभा चुवावों के अपने प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे.
8 अप्रेल को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पायलट लोकसभा प्रत्याशियों से इस कोरोना काल में आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विचार विमर्श करेंगे. साथ ही जानेंगे कि, कैसे कांग्रेस के ये नेता अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में महामारी की रोकथाम के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग
बता दें कि, सचिन पायलट 28 अप्रेल को होने वाली इस वीसी में बद्रीराम जाखड़, भंवर जितेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह मीना, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीना, मानवेन्द्र सिंह, सुभाष महरिया, रतन देवासी, श्रवण कुमार और ताराचंद भगोरा से चर्चा करेंगे.